Latest News

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की 21वीं विशाल शोभा यात्रा 6 अप्रैल को , तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

चंडीगढ़, 4 अप्रैल  श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व साँझा सेवा मंडल चंडीगढ़ की ओर से चैत्र मास के चल के उपलक्ष्य में अगले महीने 6 अप्रैल को निकले जाने वाली श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की 21वीं विशाल शोभा यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शोभा यात्रा को लेकर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व साँझा सेवा मंडल चंडीगढ़ की ओर से शोभा यात्रा के रुट पर आने वाले सभी मंदिरों सहित वहां के अन्य धार्मिक स्थानों, मार्कीट वेलफेयर एसोसिएशनों, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशनों से संपर्क अभियान छेड़ा हुआ है। इसके इलावा ट्राइसिटी की के निवासियों सहित अन्य समाजिक व् धार्मिक संस्थाओं से भी शोभा यात्रा में बढ़ चढ़ क्र भाग लेकर सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का आशीर्वाद लेने की अपील की गई है। इसी अभियान के तहत श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व साँझा सेवा मंडल के पदाधिकारयों ने सेक्टर 44 स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर की प्रबंधक टीम से मुलाकात की। मंडल के अध्यक्ष तरसेम चंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान इस विशाल यात्रा के प्रबंध और रुट को लेकर तैयार की गई रुपरेखा पर चर्चा की गई ओर उन्हें इस शोभा यात्रा में शमल होने के लिए निमंत्रण पत्र भी दिया गया। इस मौके पर श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आरएल चुग, महासचिव आरपी मलिक और संयुक्त सचिव केआर सूद ने श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व साँझा सेवा मंडल चंडीगढ़ के सभी पदाधिकारयों का स्वागत किये और शोभा यात्रा को लेकर मंदिर कमेटी से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। अध्यक्ष तरसेम चंद शर्मा ने 6 अप्रैल को निकली जाने वाली इस शोभा यात्रा के बारे  बताया कि चैत्र मॉस में हर वर्ष निकले जाने वाली इस शोभा यात्रा के रुट में इस वर्ष कुछ बदलाव किये गए है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 6  अप्रेल को दुपहर सवा बारह बजे श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 29 ए से शुरू होगी और सेक्टर 29 के बाद सेक्टर 30 बी, सेक्टर 20, सेक्टर 21, सेक्टर 34, सेक्टर सेक्टर 34 /35 /44 /43 चौंक से होती हई सेक्टर 44 डी मार्कीट, सेक्टर 44 ए, सेक्टर 45 मार्कीट, सेक्टर 46 मार्कीट, सेक्टरों 46 की मार्कीट से होते हुए सेक्टर 47 स्थित श्री राम मंदिर सेक्टर 47 डी में जाकर समाप्त होगी। यात्रा की समापन की बाद बाबा बालक नाथ जी की चौंकी में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की भेंटों का गुणगान होगा और उसके उपरांत लंगर की व्यवस्था भी की जायेगा। श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व साँझा सेवा मंडल चंडीगढ़ के महासचिव वासुदेव शर्मा ने बताया कि आज हुई मीटिंग के दौरान हर साल की तरह इस शोभा यात्रा को लेकर सभी सदियों को कार्यभार सौंप कर उनकी ड्यूटी तय की गई है। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा को लेकर शहर की धार्मिक संस्थाओं सहित मंदिर कमेटियों, मार्कीट वेलफेयर एसोसिएशनों, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशनों से सहयोग और विशाल यात्रा में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। 

फोटो कैप्शन- श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व साँझा सेवा मंडल  के पदाधिकारी श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की शोभा यात्रा को लेकर निमंत्रण पत्र देते हुए।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates