Latest News

एसजेवीएन ने भारत के प्रथम बहुउद्देश्यीय ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की

Chandigarh :24 अप्रैल 2024 एसजेवीएन ने आज हिमाचल प्रदेश के झाकड़ी में 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविदयुत  स्टेशन (एनजेएचपीएस) में भारत के प्रथम बहुउद्देश्यीय (संयुक्त ताप एवं विदयुत) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
गीता कपूर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने 20Nm3/hr इलेक्ट्रोलाइज़र और 25 किलोवाट फ्यूल सेल क्षमता आधारित अत्याधुनिक ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। 

यह देश का प्रथम बहुउद्देश्यीय (संयुक्त ताप एवं विद्युत) हरित हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र है जो अपनी 25 किलोवाट क्षमता के ईंधन सेल के माध्यम से विदयुत उत्‍पन्‍न करने के अतिरिक्‍त ज्‍वलन ईंधन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एनजेएचपीएस की हाई वेलोसिटी ऑक्सीजन फ्यूल (एचवीओएफ) कोटिंग सुविधा की आवश्‍यकताओं को पूरा करने की क्षमता रखता है। 

यह परियोजना हिमाचल प्रदेश के वधाल में स्थित एसजेवीएन के 1.31 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र से आपूर्ति की गई नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करके 20Nm3/hr क्षमता के एल्‍कालाईन  इलेक्ट्रोलाइज़र की सहायता से पानी से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को विभाजित करके हाइड्रोजन गैस का उत्पादन करेगी।

पायलट प्रोजेक्ट को 8 घंटे के संचालन के दौरान प्रतिदिन 14 किलोग्राम ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए तैयार किया गया है जिसे 30 बार प्रेशर पर 12 एम3 की कुल भंडारण क्षमता वाले 6 भंडारण टैंकों में संग्रहीत किया जाएगा। 

हरित हाइड्रोजन का उपयोग 25 किलोवाट क्षमता के ईंधन सेल के माध्यम से विदयुत उत्‍पन्‍न करने के अलावा टरबाइन के पानी के नीचे के हिस्सों की एचवीओएफ कोटिंग के लिए किया जाएगा।

कपूर ने कहा कि भारत सरकार के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के साथ संरेखित एसजेवीएन का ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट विदयुत क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन उत्पादन के संरचनात्‍मक विकास में तीव्रता लाने के लिए तैयार है जो हरित हाइड्रोजन को एक स्वच्छ ऊर्जा स्रोत के रूप में स्थापित करेगा।

गीता कपूर ने अपनी यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश के झाकड़ी में एनजेएचपीएस नियंत्रण कक्ष से आरएचपीएस की यूनिट-2 को दूरस्थ स्‍थान से संचालित करके 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस और 412 मेगावाट रामपुर जलवदियुत स्टेशन (रामपुर एचपीएस) के अपनी तरह के प्रथम केन्‍द्रीयकृत संचालन का भी उद्घाटन किया। रामपुर एचपीएस को एनजेएचपीएस के साथ टेंडेम ऑपरेटिंग सिस्टम पर सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

गीता कपूर ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए एनजेएचपीएस रामपुर एचपीएस और कारपोरेट मुख्यालय में इलेक्ट्रिकल डिजाइन टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना की और कर्मचारियों से शीघ्र ही एनजेएचपीएस से संपूर्ण विदयुत स्टेशन को पूर्णतया संचालित करने की दिशा में लगन से कार्य करते रहने का आग्रह किया।

इन महत्वपूर्ण आयोजनों के दौरान  मनोज कुमार परियोजना प्रमुख (एनजेएचपीएस) विकास मारवाह परियोजना प्रमुख(रामपुर एचपीएस)  हरीश कुमार शर्मा विभागाध्यक्ष (इलेक्ट्रिकल डिजाइन) सहित एनजेएचपीएस रामपुर एचपीएस और कारपोरेट मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates