Latest News

11वां इम्वा अवार्ड नारी शक्ति को समर्पित *पत्रकारिता जगत की कई महिला विभूतियां सम्मानित

नई दिल्ली । देश की जानी-मानी पत्रकार हितैषी संस्था इंडियन मीडिया वैलफेयर एसोसिएशन ने इस बार का 11वां इम्वा अवार्ड देश की नारी शक्ति को बढ़ावा देना की घोषणा को समर्पित कर मीडिया जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला विभूतियों को सम्मानित किया गया। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जस्टिस सुधीर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इम्वा अध्यक्ष श्री राजीव निशाना ने बताया कि पत्रकारिता जगत में जहां हमारे पुरुष साथी ऐतिहासिक खबरो को दिखाकर अपना लोहा मनवाते है, तो ऐसे में हमारी महिला साथी पत्रकार भी किसी से पीछ नही है । इसलिए इस बार का हमारा 11वां अवार्ड कार्यक्रम नारी शक्ति को समर्पित रहा। श्री निशाना ने बताया कि इस बार एनडीटीवी की वरिष्ठ पत्रकार नगमा सहर, एनडीटीवी 24X7 केरला एक्सप्रेस की बेहतरीन प्रस्तुति करने वाली इंग्लिश भाषा एंकर मारिया शकील, हरियाणा न्यूज चैनल की न्यूज एडिटर ज्योति सांगवान, जनसत्ता की बेस्ट फील्ड रिपोर्टर अनामिका सिंह, खोजी पत्रकारिता के लिए मिताली चंदोला, टीवी बेस्ट मार्केटिंग के लिए शैफाली राणा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है,कि इससे पूर्व भी आजतक न्यूज चैनल की अंजना ओम कश्यप, चित्रा त्रिपाठी, सईद अंसारी सहित काफी वरिष्ठ पत्रकारों को भी इम्वा अवार्ड के कई संस्करणों में सम्मानित किया जा चुका है। 
इस अवसर पर जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता जगत में कार्यरत सभी भाई बहन लोकतंत्र के मजबूत चौथे स्तंभ के रुप में माने जाते हैं और इसमें हमारी बच्चियां किस साहस के साथ पत्रकारिता करती है, वे अपने आप में साहसी कार्य है, इम्वा ने इस बार का अवार्ड नारी शक्ति को समर्पित किया है, इसके लिए मैं इसके आयोजक राजीव निशाना व उनकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ललित वत्स, न्यूज एडिटर संत प्रसाद राय,कुमार राकेश, विजय शर्मा, सूफी वाजिद आदि सहित सैकड़ों नागरिक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates