अबोहर, 10 जुलाई। अबोहर की चुहड़ी वाला धन्ना पंचायत के लोगों ने तीन युवकों को बांधकर बर्बरतापूर्ण तरीके से जमकर पीटा। लहू-लुहान युवकों को गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
युवकों से मारपीट करने पर स्थानीय लोगों में भारी रोष है। आज यहां इस संबंध में बाजिदपुर कटियां वाली पंचायत के ग्रामीणों ने एक हंगामी बैठक बुलाकर आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बाजिदपुर के लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि चुहड़ी वाला धन्ना की पंचायत के सरपंच और उसके परिजनों की गुंडागर्दी से तमाम ग्रामीण बेहद परेशान व खौफजदा हैं। चूहड़ी वाला धन्ना के सरपंच का पति कृष्ण लाल अपनी सरपंची की धौंस दिखाकर आये दिन लोगों को धमका कर मारपीट पर उतारू हो जाता है। सरपंच धन्नी देवी का पति और उसका बेटा पवन कुमार लोगों से अकसर गाली-गलौज करते हैं। पहले से ही पुलिस के पास उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हैं परंतु पुलिस ने उन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। गुस्साये लोगों ने कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मिलकर सारे मामले की जांच करवाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment