चंडीगढ़,:इंदिरा कॉलोनी सुभाष नगर में स्थानीय लोगों की आवाज़ बनकर उभरी समस्या समाधान टीम ने एक बार फिर जिम्मेदारी की मिसाल पेश की है। कॉलोनी की सड़कों पर लंबे समय से मलबे से भरे खड्डे नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बने हुए थे।
समस्या समाधान टीम ने कई बार संबंधित उच्च अधिकारियों को इन खड्डों के बारे में अवगत कराया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हालात बिगड़ते देख टीम ने स्वयं पहल करते हुए मलबा डालकर इन खड्डों को भर दिया ताकि स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं की आशंका को रोका जा सके। समस्या समाधान टीम चंडीगढ़ की तरफ से अरविंद दुबे,एके सूद, मनोज शुक्ला, अजय गुप्ता,युवराज,नीरज,विक्रम विकी और राज सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
टीम के इस स्वप्रेरित कार्य की स्थानीय जनता ने सराहना की और नगर निगम से जल्द स्थायी समाधान की मांग भी की। यह कदम दर्शाता है कि जब प्रशासन चुप होता है, तो जनसंगठन जनता की भलाई के लिए आगे आते हैं।
No comments:
Post a Comment