Latest News

हिमाचल भवन, चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित*

चंडीगढ़, :हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (एचपीटीडीसी) की पहल पर आज हिमाचल भवन, सेक्टर 28-बी, चंडीगढ़ में एक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला और इसमें निगम के कर्मचारियों, पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह कार्यक्रम एचपीटीडीसी की सामाजिक उत्तरदायित्व और समुदाय सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के तहत आयोजित किया गया। शिविर की थीम थी – "रक्तदान करें, जीवन बचाएं – किसी की कहानी में हीरो बनें!", जिसने अनेक लोगों को इस नेक कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रतिभागियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, जलपान तथा प्रशंसा स्वरूप प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। यह शिविर एचपीटीडीसी के अध्यक्ष श्री आर.एस. बाली की दूरदर्शी नेतृत्व में और प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार के सक्रिय सहयोग से आयोजित किया गया। दोनों ही समाज कल्याण को पर्यटन गतिविधियों के साथ जोड़ने के पक्षधर हैं।

इस अवसर पर एचपीटीडीसी, हिमाचल भवन, चंडीगढ़ के सहायक महाप्रबंधक ने सभी रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "आपका एक यूनिट रक्त किसी ज़रूरतमंद को जीवन दे सकता है। हम ऐसे प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन कर गर्व महसूस कर रहे हैं और सभी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इसमें भाग लेकर समाज के लिए योगदान दिया।"

यह शिविर इस बात की प्रेरणा बना कि रक्तदान जैसे सरल कार्य भी जीवन बचा सकते हैं और समाज को एकजुट कर सकते हैं। एचपीटीडीसी भविष्य में भी इसी प्रकार की और सामाजिक पहल करने की दिशा में प्रतिबद्ध है, जिससे पर्यटन को और अधिक जिम्मेदार एवं समावेशी बनाया जा सके।
इस अवसर पर हिमाचल भवन चंडीगढ़ के एजीएम संदीप ठाकुर, महेंद्र सिंह चौहान सहित सभी कर्मचारी सम्मिलित रहे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates