Chandigarh:न्यू एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन चंडीगढ़ ( रंजि ) के जेनरल सेक्रेटरी परमजीत सिंह ने पत्रकार साथियों से बात करते हुए बताया है कि एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया अपनी 72 वीं सिनियर नेशनल महिला और पुरुष चैम्पियनशिप चंडीगढ़ में करवाने जा रहे है जहां पूरे देश से 30 महिला टीम ओर 32 पुरुष टीम हिस्सा लेगी एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले न्यू एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन चंडीगढ़ ये प्रतियोगिता करवाएगी इस संबंध में बहुत जल्दी चंडीगढ़ की नैशनल टीम के ट्रेल रखे जायेगा दिनांक 18 /7/2025 यह ट्रेल सेक्टर 39 वाटर वर्क कॉलोनी में शाम को 5 बजे से रखे जाएंगे जो खिलाड़ी इछुक हो दिए हुए मोबाइल नो पर संपर्क कर सकते है और अपना नाम लिखवा सकते है उसके बाद ही वो ट्रेल दे पाएंगे 7009207548 ट्रेल के दौरान आधार कार्ड और डोमी सेल सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा
परमजीत सिंह
सचिव
न्यू एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन चंडीगढ़ रजि ..
M.no 7696166252
No comments:
Post a Comment