Latest News

एसजेवीएन को 15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा अवार्ड 2024 के दौरान दो अवार्डों से सम्‍मानित किया गया।

 Chandigarh :एसजेवीएन ने 15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा अवार्ड 2024 के दौरान दो प्रतिष्ठित अवार्ड हासिल किए हैं। कंपनी को अचीवमेंट अवार्ड फॉर क्रिएटिंग सोशल डेवल्‍पमेंट एंड इंपेक्‍ट तथा सीआईडीसी पार्टनर्स इन प्रोग्रेस ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है।गीता कपूर अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन तथा अध्‍यक्ष  सीएसआर फाउंडेशन ने कहा कि ये अवार्ड नवोन्‍वेष एवं सततशील कारपोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) पहलों के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन के लिए एसजेवीएन की प्रतिबद्धता को मान्‍यीकृत करते हैं।  उन्होंने यह बताया कि कंपनी ने निरंतर तीसरे वर्ष ये प्रतिष्ठित अवार्ड हासिल किए हैं।

कपूर ने कहा कि  हमें बेहद गर्व है कि समाज में हमारे योगदान को मान्‍यीकृत किया जा रहा है और हम सार्थक प्रभाव उत्‍पन्‍न करने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहेंगे। एसजेवीएन की सभी सीएसआर पहलों को पंजीकृत ट्रस्ट एसजेवीएन फाउंडेशन के माध्यम से किया जाता हैं। अब तक कंपनी ने शिक्षा और कौशल विकास स्वास्थ्य और स्वच्छता संरचनात्‍मक विकास एवं सामुदायिक परिसंपत्ति निर्माण स्थानीय संस्कृति और खेलों के संरक्षण एवं संवर्धन सततशील विकास और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सहायता आदि जैसे शीर्षों के अंतर्गत सीएसआर गतिविधियों पर 450 करोड़ रुपए से अधिक का व्‍यय किया हैं। इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान एसजेवीएन की ओर से  बलजीत सिंह मुख्‍य महाप्रबंधक(मा.सं.) ने ये अवार्ड प्राप्त किए। निर्माण उद्योग विकास परिषद द्वारा स्थापित सीआईडीसी विश्वकर्मा अवार्ड कारपोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनकी पहलों के लिए संगठनों और व्यक्तियों को मान्‍यीकृत करने का प्रतीक बन गया है जो राष्ट्र की उन्‍नति एवं सततशील विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates