Latest News

भारतीय एकता मंच की मीटिंग

चंडीगढ़ 21, सितंबर: भारतीय एकता मंच की मीटिंग होटल कै सी रेजिडेंस सेक्टर 35 में रखी गई उसे दौरान हमने अपने कमेटी के मेंबर चुने  और उनको उपाधियां दी। गई उसके बाद हमने कुछ मुद्दों पर चर्चा की  ट्राई सिटी चंडीगढ़ ,मोहाली, पंचकूला में जो काम हो रहे हैं किस तरह के काम हो रहे हैं कैसे काम हो रहे हैं उसमें सोशल वेलफेयर पार्किंग समस्या, यातायात की समस्या स्नैचिंग की समस्या, पार्किंग के जो रेट बड़े हुए हैं उसकी समस्या और जो लोगों को घरों की समस्या आ रही है किसी पानी की समस्या है बिजली की समस्या है गाड़ियों की पार्किंग की समस्या है इस मुद्दे पर चर्चा की गई उसमें हमारे कन्वीनर नरेंद्र कुमार जैतक, सुभाष चंद गुप्ता चेयरमेन ,पुनीत महाजन जनरल सेक्टरी ,ममता बंसल प्रेसिडेंट, सुनीता ठाकुर वाइस प्रेसिडेंट नीलम कुमारी ठाकुर जॉइंट सेक्टरी ,संजीव मेहता मुख एडवाइजर, भुपिंद्रा राठौर , राजिंदर भाटिया लिगल एडवाइजर सपना ऑफिस सेक्रेटरी गुरप्रीत कौर ट्रेजर इन सब ने इकट्ठे होकर हर मुद्दे पर अपनी अपनी चर्चा रखी और  कुछ विषयों पर अपना अपना विचार भी दिए जिसके दौरान हम सब ने इकट्ठा होकर यह फैसला किया कि हम चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली में जो जो समस्या आ रही है उनका हल किया जाए उसका समाधान किया जाए ताकि आगे चलकर कोई ऐसी समस्या ना आए की लोगों को ऑफिस में जाकर या किसी भी काम में कोई दिक्कत ना आए धक्के ना खाना पड़े चंडीगढ़ ट्राई  सिटी में सबसे बड़ी समस्या स्नैचिंग कुछ स्ट्रीटडॉग जो गली के कुत्ते हैं उनको लेकर  रोजाना कोई न कोई एक्सीडेंट हो रहा है सड़कों पर जो गाय घूम रही है उसे विषय में  हमने बात की यह  एडमिनिस्ट्रेशन और  म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कुछ मुद्दे बी रख गय हम इस विषय में बात बी की और इन समस्याओं का हम हल कर पाए ताकि हम चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली को स्मार्ट सिटी का नंबर वन का दर्जा देने की कोशिश करें l

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates