चंडीगढ़:- सरकारी हेल्थ डिस्पेंसरी सेक्टर 42 में आज एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी की मौजूदगी में फ्री हेल्थ मेला लगाया गया। इसमें हेल्थ चेकअप, आयुष्मान कार्ड की जानकारी, आयुर्वेद, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, एनीमिया टेस्ट और टीवी आदि के टेस्ट आदि फ्री किए गए। जिसमें सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई।
इस दौरान आयुर्वेदिक डॉक्टर वंदना ने ई संजीवनी के बारे और आयुर्वेद के उपचार के बारे में जानकारी दी।
वहीं इस अवसर पर शिवचरणजीत, रमनदीप, किरणबाला सहित अन्य स्टाफ उपस्थित था।
डॉक्टर वंदना ने बताया कि समय पर शारीरिक रोगों की जांच न कराने पर शरीर में अक्सर रोग बढ़ जाते हैं। इसलिए हम सभी को समय पर अपने शरीर का चेकअप करवाना जरूर है। यदि समय पर बीमारी का पता चल जाए तो उसका उचित इलाज किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हमें अपना आहार संतुलित रखना चाहिए व नित्य प्रति योगाभ्याम भी करना चाहिए, जिससे हमारे शरीर का रक्त संचार ठीक बना रहेगा और होने वाली भयानक बीमारियों से भी हमें छुटकारा मिलेगा।
जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि इस तरह के शिविर लगाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए, जिससे समाज के लोगों को इसका लाभ मिल सके।
No comments:
Post a Comment