चंडीगढ़, 14 सितंबर:* सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ में आयोजित सिक्स-ए-साइड सॉकर टूर्नामेंट - 2023 में चितकारा इंटरनेशनल स्कूल के हृषिकेश भारत को अंडर 13 वर्ग में "सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर" चुना गया।
सातवीं कक्षा के एक होनहार और मेधावी छात्र, हृषिकेश भारत ने अपनी उपलब्धि का श्रेय लगातार अभ्यास सत्र और खेल प्रशिक्षक श्री सूरज के मार्गदर्शन शिक्षकों, माता-पिता, दादी और सर्वशक्तिमान इश्वर के आशीर्वाद को दिया है।
टूर्नामेंट में ट्राइसिटी के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया जिसमे सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़; किड्स आर किड्स स्कूल, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, मोहाली; सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, जीरकपुर; सेंट जोसेफ स्कूल 44, चंडीगढ़; AKSIPS, सेक्टर 45, चंडीगढ़; सेंट कबीर पब्लिक स्कूल, सेक्टर-26, चंडीगढ़ ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment