Latest News

12वां विश्वकर्मा पूजा समारोह का हुआ आयोजनभजन गायकों ने दी मनमोहक भक्तिमय प्रस्तुति, श्रद्धालु हुए भाव विभोर

चंडीगढ़ 18,सितंबर 2023ः श्री विश्वकर्मा पूजा समिति, चंडीगढ़ द्वारा रायपुर खुर्द में 12वां विश्वकर्मा पूजा समारोह का आयोजन समिति के प्रधान दिलीप यादव के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर भव्य हवन कर भगवान श्री विश्वकर्मा की मंत्रोच्चारण के साथ पूजा विधि विधान से की गई। इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ कमेटी सदस्यों में, दिलीप यादव सुनील राय, सिंधाशन यादव, संजय झा, आमोद, राजीव, जय करण, करण कुशवाहा, राजेश्वर यादव व अन्य सदस्य मौजूद थे। जिन्होंने सभी भक्तों के साथ हवन में भाग लिया।

वहीं दूसरी ओर समिति द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा का जागरण व भजन समारोह में आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा, चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश के सह-प्रभारी संजय टंडन ने मुख्यअतिथि थे। जबकि कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर नगर निगम के डिप्टी मेयर हरजीत सिंह, पूर्व  डिप्टी मेयर अनिल दुबे, तथा अन्यों में मंगत राम, जीत सिंह, दलबीर सिंह, नौनिहाल सिंह सोढी उपस्थित है।

इस अवसर पर भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं मंत्र मुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर दिया। इतना ही नही इस अवसर पर भजन गायकों ने सुंदर भजनों में ओम् हरे विश्वकर्मा प्यारा, कोटि कोटि नमन हमारा.,हे विश्वकर्मा जय हो तुम्हारी, आदि ’नारायण जय हो तुम्हारी’ जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

इस अवसर पर समिति के प्रधान दिलीप यादव ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष भगवान विश्वकर्मा जी पूजा अर्चना करती आ रही है। उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा जी का मूर्ति विसर्जन 18 सितंबर का घग्गर नदी में विधि विधान से किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates