Chandigarh:हर साल बप्पा के जन्म का उत्सव यानी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है परंतु गाँव दरिया के युवाओं ने हर साल की तरह इस साल भी पूरे विध्वित तरीक़े से करना जारी रखा जिसमें सुनील गुप्ता अध्यक्ष चंडीगढ़ विकास महामंच ने जानकारी देते हुए बताया भांडारा के बाद आख़िरी दिन गणपति बप्पा को धूम धाम से विसर्जन किया जाएगा । पूजा के बाद सभी ने गणपति के दरबार में हवन कर पहले नो कन्याओं को प्रसाद दिया फिर भांडार का प्रसाद गाँव के लोगो को खिलाया इस दौरान मौजूद आयोजक वेद प्रकाश , सुनील गुप्ता व दरिया गणपति महोत्सव की टीम ने सम्मानित किया जिस दौरान मौजूद रहे अमित बुधीराजा , राजा , अमित एक्टर , विशु , शशि गुप्ता , राहुल ठाकुर ,सिद्धार्थ साहिल विशाल करन , विशाल , आकाश व अन्य मौजूद रहे
को सारोपा और पुष्पों की माला भेंट कर सम्मानित किया गया
No comments:
Post a Comment