चंडीगढ़:-चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पार्षद दमनप्रीत सिंह बादल ने भाजपा पार्षद मनोज सोनकर के भाई हैप्पी सोनकर का नशा सप्लाई में नाम सामने पार्षद को यहां तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देने और भाजपा को अपना स्टैंड क्लियर करने की मांग की है। क्यों यह एक दूसरे को बचाने में लगे हए है।
दमनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि शहर और इसके आसपास के एरिया में नशा सप्लाई करने में शामिल हैप्पी सोनकर से भाजपा पार्षद के रिश्ते उजागर हो गए हैं। भाजपा उसे बचाने पर लगी हुई है। मनोज सोनकर और हैप्पी सोनकर मौसेरे भाई हैं। इनकी आपसी तस्वीरें भी सामने आई है। भाजपा पार्षद मनोज सोनकर का नाम यहां शराब सप्लाई में सामने आया था, तो उसके मौसेरे भाई हैप्पी सोनकर का अब नशा सप्लाई में सामने आ रहा है। हैप्पी सोनकर कई मामलों में वांटेड है, तो पुलिस की भी इस को लेकर जांच होनी चाहिए कि क्यों अभी तक हैप्पी सोनकर को गिरफ्तार नही किया जा सका। पुलिस अधिकारियों से उसकी क्या नजदीकियां हैं। भारतीय जनता पार्टी क्यों नशे को प्रोत्साहित करने वाले अपने पार्षद और उसके मौसेरे भाई को बचाने में लगी है। इसका मतलब सब आपस में मिले हुए हैं।
No comments:
Post a Comment