चंडीगढ़ :वार्षिक महोत्सव का रथयात्रा व अरयाली पूजन , माता चौकी से सम्पन्न हुआ डेरे की प्रमुख कमली माताजी ने बताया कि इस उत्सव का उद्देश्य परिवार फले फूले और सुख शांति बनी रहे इसी प्रार्थना के साथ सभी श्रद्धालुओं के जीवन में खुशियां ही खुशियां आए! इस उत्सव को बड़े हर्षोल्लास प्रेमभाव से संपन्न किया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किन्नर समाज के द्वारा सेक्टर 26 के बापूधाम स्थित किन्नर जय माता  मंदिर में वार्षिकोत्सव  पर श्रद्धालुओं का  ताता लगा रहा। है   यह उत्सव 11  दिन  तक  नगर के  लोगो और बाहर से आए श्रद्धालु इस उत्सव को मिलकर मानते हैं  किन्नर समाज इसे  बड़े ह्सोउल्लास से मानते हैं। और यहां के स्थानीय भाई दिलीप  उनके परिवार  के सदस्य गण सभी शामिल हुए,  भाई कृष्ण चड्ढा  साथी गण रथयात्रा में शामिल हुए आए हुए सभी अतिथियों का डेरा मुखी कमली माता ने धन्यवाद किया l
डेरे की प्रमुख कामिनी कमली अम्मा  ने बताया कि यह उत्सव हर साल अनेक भक्तिमय कार्य किए जाते हैं ।
 
 
 
No comments:
Post a Comment