Latest News

रोशन होंगे सेक्टर 45 के पार्क व गलियां, एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने शुरू कराया काम

चंडीगढ़, 18 अगस्त:आज वार्ड 34 में नई लाइटें लगाने की शुरुआत सेक्टर 45 बी के मकान नंबर 1001 के  सामने वाले पार्क में एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के हाथो पूरे विधि विधान से करवाया। पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने बताया कि 45 सेक्टर में 4.5 मीटर के 77 पोल, 7.5 मीटर के 10 पोल, 9 मीटर के 3 पोल 10 सिगल आर्म ब्रैकेट, 17 आरसीसी पोल विद ब्रैकेट मेन लाइट्स के साथ सेक्टर को रोशन करेंगे। अब कोई भी पार्क व गली बिना स्ट्रीट लाइट के नहीं रहेगी। गुरप्रीत सिंह गाबी ने इस मौके पर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा और एसई हार्टिकल्चर व इलेक्ट्रिसिटी कृष्ण पाल और एक्सियन कुलदीप का इस काम को अंजाम देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम ने पूरा एक हफ्ता रात के समय वार्ड का निरीक्षण किया और सूची तैयार की जिसमें हर गली, पार्क, ग्रीन बेल्ट  में जहां रोशनी कम है ,और अंधेरा है और अंधेरी जगह बन रही है का सर्वे किया गया। अब असामाजिक तत्व अंधेरे का फ़ायदा उठाकर किसी भी दुर्घटना को अंजाम नहीं दे पाएंगे। गुरप्रीत गाबी ने खास तौर पर कहा कि 45 डी में पीर बाबा वाली सड़क पर लाइट नहीं थी,  वह सारी रोड ही अंधेरे में रहती है, अब यहां 7  नए पोल लगाए जा रहे है, 45 ए से 44 बी, 45 से 46 में घरो के बीच से रास्ता जाता है,  जहां मोरी गेट्स बने हुए है, पर यहां भी लाइट् का कोई इंतज़ाम नहीं था। यहां भी नई लाइटे व पोल लगाए जा रहे। गुरप्रीत गाबी ने कहा कि उनका संकल्प है कि उनके वार्ड में हर व्यक्ति को सुरक्षित करने के लिए वे अपने वार्ड में अँधेरे को दूर करना सबसे अधिक महत्वपूर्ण समझते हैं।  इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि गुरप्रीत गाबी बहुत बढ़िय काम कर रहे हैं । अंधेरे को दूर कर रोशनी से जगमग करने का काम जो आज उन्होंने किया है वह सबसे उत्तम काम है, क्योंकि उजाले से ही हमारी ज़िन्दगी रोशन होती है। ईश्वर के दर्शन में भी अंधकार को दूर कर रोशन करना सबसे उत्तम कार्य है। इस मौक पर उनके साथ सेक्टर 45 के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अविनाश धवन, मोहन शर्मा , आरडब्ल्यूए 45 बी के अध्यक्ष आर.पी शर्मा,  गुरजीत सिंह रंधावा, श्रीमति भण्डारी, श्रीमति सोढ़ी, श्रीमति कुलदीप सिंह, एस वालिया जी, ए के मितल जी, शेर सिंह जी, के के गर्ग, बेनीवाल जी, हंस जी, तरूण कुमार सुनेजा, शिवम शर्मा एवं सेक्टर 46 के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates