चंडीगढ़:-सावन माह के पांचवें सोमवार को शिव शक्ति लंगर ग्रुप की तरफ से सेक्टर 37 में कढ़ी- चावल, आलू सब्जी, चपाती और हलवा प्रसाद का लँगर लगाया गया। प्रभु भक्तों के लिए लगाए गए इस लँगर का राहगीरों ने लाभ उठाते हुए प्रभु प्रसाद ग्रहण किया। लँगर सेवा में ग्रुप के संचालक एस सी वोहरा सहित अन्य ने सेवा निभाई।
शिव शक्ति लँगर ग्रुप संचालक एस सी वोहरा ने बताया कि हिन्दू धर्म शास्त्रों में सावन महीने का बहुत ही खास महत्व होता है और आज सावन माह का पांचवा सोमवार है। उन्होंने वताया कि ग्रुप की तरफ से भगवान भोले की पूजा अर्चना कर और अपने आराध्य प्रभु को भोग लगाने के बाद प्रभु भक्तों के लिए कढ़ी- चावल, आलू सब्जी, चपाती और हलवा प्रसाद का लँगर लगाया गया था।
No comments:
Post a Comment