पंचकूला, 18 अगस्त :हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 21 निवासी 11वीं के छात्र मेहताब सिंह मुल्तानी ने ' नेशनल पैरा ओलिंपिक चैंपियनशिप के नेशनल तैराकी मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए उम्दा प्रदर्शन किया है। मेहताब ने असम और राजस्थान की नेशनल पैरा ओलिंपिक चैंपियनशिप के नेशनल तैराकी मुकाबलों में उम्दा प्रदर्शन कर अपनी क्षमता का परिचय देकर अपना और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। मेहताब सिंह मुल्तानी के कोच मुकेश शर्मा ने बताया कि मेहताब हरियाणा का पहला ऐसा स्पेशल बच्चा है जिसने नेशनल पैरा ओलिंपिक चैंपियनशिप के नेशनल तैराकी मुकाबलों के चैंपियंस के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद जीत हासिल की है। उन्होंने बताया कि मेहताब सिंह मुल्तानी तैराकी के साथ-साथ स्केटिंग का भी शौक रखता है। उन्होने आगे बताया कि 17 वर्षीय मेहताब सिंह मुल्तानी के नेशनल पैरा ओलिंपिक चैंपियनशिप के नेशनल तैराकी मुकाबलों में उम्दा प्रदर्शन के लिए पंचकूला के विधायक और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता और पंचकुला हरियाणा के उपायुक्त ने 15 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
फोटो कैप्शन-
हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता मेहताब सिंह मुल्तानी को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर सन्मानित करते हुए।
No comments:
Post a Comment