चंडीगढ़ पंचकूला नीलम त्रिखा--- पंचकूला ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल ऑडिटोरियम में 26 अगस्त को देश प्रेम से ओतप्रोत सांझा संकलन "मेरी जान तिरंगा" पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , ।समाचार क्यारी मीडिया समूह की ओर से इस शानदार समारोह में हरियाणा के जाने-माने 45 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
साहित्यिक संपादक समाचार क्यारी नीलम त्रिखा ने बताया कि इस पुस्तक में 18 रचनाकारों ने अपनी रचनाएं दी है जिनमें देशभक्ति व वीरों का गौरव गान किया गया है। यह पुस्तक मंगलम चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड पंचकूला व उमंग अभिव्यक्ति मंच के सौजन्य से आई है। जिसकी संपादक श्रीमती नीलम त्रिखा है। हरियाणा के अनेक जिलों से इस पुस्तक में रचनाकारों ने हिस्सा लिया है। इस कार्यक्रम की खासियत यह रही कि इसमें एक शानदार कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया , जिसमें पानीपत हिसार अंबाला कुरुक्षेत्र चंडीगढ़ पंचकूला व मोहाली कैथल के जाने-माने कवियों ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में समाचार क्यारी मीडिया समूह के साप्ताहिक कार्यक्रम सावन मनभावन व एक शाम देश के नाम कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने वाले सभी रचनाकारों को भी मुख्य अतिथि राजेश कुमार ने सम्मानित किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य संपादक समाचार क्यारी श्री राजेश कुमार जी ने प्रशस्तिपत्र प्रदान कर साहित्यकारो को सम्मानित किया।
।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकारा श्रीमती इंद्र वर्षा जी ने की ।
इस कार्यक्रम में जानी-मानी हस्तियां ने हिस्सा लिया।झज्जर से खासतौर पर आए वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय शर्मा जी ,गणेश दत्त, अनीश गर्ग ,हिमांशु शर्मा ,विपन लूथरा, संजय रामन, , सुरेंद्र अजय, डॉ प्रतिभा माही, कुलभूषण शर्मा ,शोभा शर्मा, उमा सोनक, ओ पी सिहाग, कै.सी भारद्वाज , पुनीत बेदी , कैप्टन राजकुमार शर्मा ,आयुष आदि ने अपनी गरिमा पूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई और सभी रचनाकारों को बधाई दी।इस कार्यक्रम मे कवियों ने अपनी प्रस्तुति देकर चार चांद लगा दिए। पुस्तक में भाग लेने वाले सभी रचनाकारों व सम्मान पाने वाले सभी साहित्यकारों में इस कार्यक्रम को लेकर गजब का उत्साह दिखाया । कार्यक्रम के अंत में ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल के सभी स्टाफ व अध्यक्ष श्यामलाल बंसल जी का उमंग अभिव्यक्ति मंच ने तहे दिल से धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment