चंडीगढ़:- सेक्टर 36 डी के मकान नंबर 1579 और 1541 के साथ लगते पार्क में कंक्रीट पेवर ब्लॉक लगाने का काम शुरू कराया गया। यह कार्य एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने अपने वार्ड फंड से करवाया है।
इस मौके पर आर सी गोयल ने बताया कि यह डिमांड काफी देर से हमारे सेक्टर की थी जो की एरिया पार्षद जसवीर सिंह बंटी ने अपने वार्ड फंड से पैसे लगाकर कंक्रीट वाकिंग ट्रैक का काम शुरू करवा दिया है। इसके साथ ही सेक्टर 36 ए में कन्वैक्स मिरर लगाकर एक्सीडेंट होने के दुर्घटना से निजात मिलेगी, जोकि एमसीएम कॉलेज के बिल्कुल सामने मकान नंबर 105 के पास लगाया जा रहा है।
दिनेश कपिल आर डबल्यू ए सेक्टर 36 डी के प्रधान ने बताया कि सीनियर सिटीजन को पार्क में जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था जो कि अब यहां घर के साथ में ही कंक्रीट वाकिंग ट्रैक बनने से लोगों को पार्क में सैर करने के लिए सुविधा मिल जायेगी।
No comments:
Post a Comment