चंडीगढ़:-सावन के पवित्र माह के 7वें सोमवार को आज नाग पंचमी का शुभ संयोग बना। जिसके चलते मंदिरों में सारा दिन भक्तों का आना जाना देखने को मिला। शिव भक्तों को अपने आराध्य देव की तन्मयता से पूजा अर्चना करते भी देखा गया। काल सर्प योग से निवारण हेतु भक्तों को नाग नागिन का जोड़ा चढ़ाते भी देखा गया। इसी शुभावसर पर सेक्टर 46 स्थित सनातन धर्म मंदिर में भी शिव भक्तों ने शिवलिंग पर पुष्प अर्पित कर जलाभिषेक किया और अपने व अपने परिवार सहित समस्त मानव कल्याण की मंगल कामना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर प्रभु भक्तो के लिए खीर मालपुड़े का लँगर भी लगाया गया। इस मौके मंदिर प्रधान जितेंद्र भाटिया, महामंत्री सुशील सोबत, आर के आनंद, डी डी शर्मा, बी आर साहीवाल, नरिंदर भाटिया और संदीप शर्मा उपस्थित रहे। मन्दिर के पुजारी राहुल गौड़ीयाल, पंडित गोपाल शुक्ला और शैलेंद्र भी मौजूद थे।
मन्दिर के प्रधान जतिंदर भाटिया ने बताया कि श्रावण माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन नगों की पूजा की जाती है। नागों में खासकर वासुकि नाग की पूजा होती है। इस बार सावन माह में अधिकमास होने के कारण नागपंचमी का पर्व अगस्त में मनाया जा रहा है। नाग पंचमी के दिन नागों के देवता की पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से सांपों से आपके परिवार की रक्षा होगी. इसके साथ ही आपकी कुंडली के दोष दूर हो जाएंगे. इस दिन को लेकर ऐसी मान्यता है कि अगर कोई इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा करता है तो उसके कुंडली के सर्प दोष खत्म हो जाएंगे.
No comments:
Post a Comment