चंडीगढ़:--लोकसभा 24 के लिए चुनाव प्रचार यहां कल शाम 6 बजे थम जाएगा,तो इसी को ध्यान में रखते हुए सभी उम्मीदवारों की ओर से चुनाव प्रचार में पुरी ताकत झोंक दी गई। कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशियों के लिए यहां उनके स्टार प्रचारक आकर अपनी अपनी पार्टी उम्मीदवार के लिए पब्लिक मीटिंग और जनसभा में हिस्सा लेते हुए पार्टी उम्मीदवार के लिए मतदान की अपील कर रहे है, तो वहीं बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर रितु सिंह ने भी इन अंतिम पलों में चुनाव प्रचार के तहत शहर भर रोड शो निकाला । इस अवसर पर उनके साथ बसपा की स्थानीय इकाई के पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
सेक्टर 24 पार्टी आफिस से शुरू होकर यह रोड शो सेक्टर 37, 38, 38 West, सेक्टर 56, अम्बेडकर कालोनी, मलोया विलेज, मलोया कॉलोनी, धनास कॉलोनी एवं गांव, ड्डू माजरा कॉलोनी एवं गांव सहित गांव सारंगपुर तक रोड शो निकाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से संपर्क साधा और दोनों भ्रष्ट, अलोकतांत्रिक एवं जनविरोधी पार्टियों के खिलाफ मतदान का आहवान किया। उन्होंने कहा कि देश मे अब बदलाव की बयार चल रही है। देश की जनता दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को नकारने का मन बना चुकी है। दोनों ही पार्टियां देशविरोधी और जनविरोधी है। इन्हें देश और जनता हित नही चाहिए,यह सिर्फ और सिर्फ अपना हित सर्वोपरि लेकर चल रहे है। इसलिए 1 जून को बसपा के चुनाव निशान हाथी का बटन दबाते हुए उन्हें विजयी बनाए और उन्हें संसद सदन में पहुंचाए, ताकि वो उनकी मांगों और समस्यायों को प्राथमिकता के तौर पर हल करवाएं।
No comments:
Post a Comment