Latest News

पिछले दो दिनों से बिजली की सप्लाई बंद

Chandigarh:नया गांव वार्ड न०14 आदर्श नगर में पिछले दो दिनों से बिजली की सप्लाई बंद चलने के कारण लोगो को मजबूरन सड़को पर आना पड़ा। प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए लोगों के सब्र का बांध टूट गया और वार्ड वासियों ने वार्ड न० 14 के मुख्य चौराहा बंद कर दिया। धरना लगभग 2 घंटे तक लगा रहा धरना का नेतृत्व रवि बिष्ट के द्वारा किया गया जिसमे उन्होंने कहा की बिजली विभाग के पास अगर कर्मचारियों की कमी है तो पंजाब के युवाओं को मौका दे और काम का लोड कम करे। 
इस धरने मे मुख्य रूप से वार्ड वासी विकी गर्ग, आलोक राजू सैमुअल, अनिल कुमार, लवीश चौहान, समीर सिंह , प्रशांत राणा , तमन्ना रावत और बुजुर्गो ने बढ़ चढ़ के पंजाब सरकार,आम आदमी पार्टी, व नगर कौंसिल पार्षद का जमकर विरोध किया।  
और जनता ने चेतवानी दी है की आने वाले समय में हमे इस तरह की मूलभूत सुविधाएं के लिए बार बार सड़को पर न आना पड़े। 
और वार्ड न०14 हर तरह से अन्याय के खिलाफ लड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates