Latest News

ग्लोरिफाई इंटरनेशनल का किड्स फैशन शो और डांस धमाका आयोजित

जीरकपुर, 2 जून, 2024:ग्लोरिफाई इंटरनेशनल के तत्वावधान में जीरकपुर में किड्स फैशन शो और डांस धमाका सीजन-4 आयोजित किया गया, जिसमें फैशन डिजाइनरों ने मिस और मिसेज कैटेगरी के लिए रैंप वॉक भी किया।

आयोजक श्रीमती सनम गिल और दिनेश सरदाना ने कहा, "हमने नवोदित प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम की योजना बनाई। शो की ओपनर सतविंदर कौर प्लाहा और शोस्टॉपर सिमरन के साथ ब्रांड एंबेसडर अमनदीप कौर, आयशा शेख। अल्फाज सिंह, ईशा और सारिका ने कार्यक्रम का समर्थन किया।

शो के सह-प्रायोजक एमके भाटिया (MITS) और मनीष (किट्टी ब्रेड) ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक और डांस परफॉर्मेंस रहा। प्रतिभागियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और पदक दिए गए। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेनबो स्पेशल चिल्ड्रन (एनजीओ) की अध्यक्ष नैन्सी घुमन थीं।  सोनू सेठी सेलिब्रिटी गेस्ट रहे  I

पंजाबी सिंगर जपनीत और मीरा शर्मा और सॉलिड डांस एकेडमी, पीबी 12 ग्रुप, गीता कुंडू, जगपाल, मिसेज बसोटा ने इस कार्यक्रम में बहुत अच्छा सहयोग दिया। जूरी सदस्य प्रीति वालिया, सुपर्णा बर्मन, सौरव गुज्जर, डायमंड मयूरी और आशी ने नकद पुरस्कार देकर बच्चों के प्रतिभागियों के विजेताओं की घोषणा की। आयोजन टीम में मंजू बाला, गौरव, तरलोचन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सनी, एकम बोपाराय, खुशबू जैन, मुकेश, डिजाइनर चंदर कांता (रिवाज बुटीक), कमल (कमल टेक्सटाइल्स) शामिल थे। 

कार्यक्रम भागीदारों में एसडीएस फोटोग्राफी, मीडिया मंत्रा पीआर एंड एडवरटाइजिंग, सेठी ढाबा, समाज सेवक फाउंडेशन, जतिंद्र स्पोर्ट्स, किट्टी ब्रेड, एमआईटीएस, रिवाज बुटीक, कमल टेक्सटाइल्स, जेसाइन ज्वेलरी, 
 लैक्मे मेकओवर, पीबी 12 ग्रुप, सॉलिड डांस स्टूडियो शामिल थे। शो का संचालन गुरमीत चावला ने किया।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates