Latest News

अवीवा इंडिया का राष्ट्रव्यापी एजेंसी विकास अभियान "शेप लाइफ" पहुंचा चंडीगढ़

चंडीगढ़, 25 जून 2024: भारत की सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमा कंपनी अवीवा लाईफ इंश्योरेन्स ने देश भर में अपनी एजेंसी चैनल विस्तार पहल को जारी रखने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भारत में कंपनी के एजेंसी बेस को दोगुना करना है। भुवनेश्वर , कानपुर और कोलकाता में सफल आयोजनों के बाद अवीवा इंडिया अब इस पहल के तहत चौथा कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ में करने जा रही है।यह अभियान भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के दृष्टिकोण ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ के अनुरूप है। नियुक्तियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए अवीवा इंडिया ने फाइनैंशियल प्लानिंग अडवाइज़र्स का सशक्त नेटवर्क बनाने का लक्ष्य रखा है जो न सिर्फ बीमा कवरेज में सहयोग प्रदान करेंगे, बल्कि वैलनैस अडवाइज़र की तरह काम करते हुए विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के समग्र कल्याण के लिए मार्गदर्शन भी देंगे।
इस अवसर पर श्री असित रथ, सीईओ एवं एमडी, अवीवा इंडिया ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम अपने एजेंसी चैनल विस्तार अभियान को चंडीगढ़ में शुरू करने जा रहे हैं। अवीवा इंडिया में हम समग्र कल्याण एवं आर्थिक सुरक्षा को बढ़ावा देकर समुदायों को सशक्त बनाना चाहते हैं और ‘शेप लाईफ विद अवीवा’ इसी दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम लोगों को शारीरिक फिटनैस, मानसिक कल्याण, संतुलित पोषण, स्वास्थ्य की नियमित जांच और आर्थिक सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इस आयोजन का उद्देश्य दोतरफ़ा हैः पहला हमारे एजेंसी नेटवर्क का विस्तार करना और 2047 तक सभी को बीमा उपलब्ध कराने के आईआरडीएआई के मिशन में योगदान देना। दूसरा विभिन्न समुदायों में वैलनैस अडवाइज़र्स का निर्माण करना, जो अवीवा के साथ ‘जीवन को आकार’ दे सकें।’
कंपनी के अभियान ‘शेप लाईफ विद अवीवा’ का उद्देश्य है कि इंश्योरेनस अडवाइज़र सिर्फ बीमा वितरक की भूमिका न निभाए बल्कि लोगों को शारीरिक फिटनैस, जीवन की अनिश्चितताओं के लिए निवारक उपायों के लिए प्रेरित कर समुदाय में बदलावकर्ता की तरह भी काम करे। उन्हें अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल, सेहतमंद आहार के सेवन, नियमित जांच और शारीरिक फिटनैस के बारे में जागरुक बनाए।
इसके अलावा कंपनी देश भर में अडवाइज़र्स एवं उपभोक्ताओं के बढ़ते नेटवर्क को सहयोग प्रदान करने के लिए अपना फुटप्रिंट भी बढ़ा रही है। ये प्रयास कानपुर में कंपनी की मौजूदगी एवं क्षमता को बढ़ाकर राष्ट्रव्यापी पहल की सफलता में योगदान देंगे।
कंपनी विविध एजेंसी बेस की क्षमता को समझती है और विभिन्न सेगमेन्ट्स जैसे गृहिणियों, सेवानिवृत पेशेवरों, कारोबार मालिकों एवं फाइनैंशियल वितरकों के साथ साझेदारी में समुदाय के हर सदस्य के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तत्पर है। इस पहल का उद्देश्य इन लोगों को करियर के अवसर उपलब्ध कराकर सशक्त बनाना और साथ ही बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं तक कंपनी की पहुंच बढ़ाना भी है।
अवीवा इंडिया नए अडवाइज़र्स को ज़रूरी कौशल एवं ज्ञान प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित करती है, ताकि वे फाइनैंशियल प्लानिंग अडवाइज़र की भूमिका निभाते हुए उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं एवं हर ज़रूरी सहयोग प्रदान कर सकें।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates