जीरकपुर में रहने वाली जम्मू की थिएटर आर्टिस्ट व मॉडल सुमन वर्मा ने दिल्ली में आयोजित अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा YMCA दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में मिसेस हिमालय -2024 तथा मिसेस भारत जम्मू कश्मीर राज्य की विजेता का ख़िताब जीता है।
मिसेस सुमन वर्मा एक अच्छी थ्रेटर एक्टर हैँ था पिछले 15 वर्षों से मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में कार्य कर रही हैँ,
श्रीमती सुमन वर्मा जुझारू व्यक्तित्व की धनी है परिवार की सारी जुम्मेदारी बड़ी कठिनाइयों के साथ निभाते रही हैँ आज अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, मेहनत और ईश्वर को देती हैँ,
अपने अभिनय और बुलंद आवाज़ के दम पर सुमन वर्मा अब फैशन इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाना चाहती हैँ और लोगों की प्रेरणास्रोत बनकर प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बड़ाना चाहती हैँ!
No comments:
Post a Comment