पंचकूला :गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज का शुभ आगमन शिव धाम आश्रम मोरनी रोड पंचकूला में दिनांक 15 जून शाम 5 से 7 बजे तक व 16 जून प्रातः 9 से 12.00 तक 2024 को हो रहा है I
इस बात की जानकारी दिल्ली से आए हुए गुरु जी के प्रिय शिष्य श्री मनोज शास्त्री जी ने आज मीटिंग के माध्यम से दी जिसमें बताया महाराज श्री के दर्शन करने हेतु देश से भारी संख्या में भक्तजन पधार रहे हैं I
जिनकी रहने व खाने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी इस मीटिंग में मुख्य रूप से प्रधान सौरव गुप्ता, एन के गोयल , योगराज मुंजाल व सभी पदाधिकारी एवं महिला मंडली व आचार्यगण उपस्थित रहे और भी मौजूद रहे I
No comments:
Post a Comment