Chandigarh:- डेंगू से बचाव हेतु रामदरबार में कांग्रेस पार्टी की संभावित उम्मीदवार सोनिया गुरचरन सिंह ने स्माल फ्लैट रामदरबार में मच्छर मारने के लिए आज खुद अपने हाथों से फॉगिंग की। कारण यहाँ मच्छरों की भरमार है, इन्ही मच्छरों की वजह से आये दिन डेंगू के मरीज बढ़ रहे है जो काफी खतरनाक है।
सोनिया गुरचरन सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में पूरे रामदरबार को फोगिंग करवाएंगे। उन्होंने कहा कि फॉगिंग के बाद पूरे रामदरबार को सैनिटाईज़ भी करायेंगे। उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते कहा कि यह काम बीजेपी का है, क्योंकि यहाँ जो क्षत्रिय पार्षद है, वो भाजपा से है। लेकिन पार्षद को क्या लेना देना है, रामदरबार के निवासी मरे या जिये। वार्ड कि स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। भाजपा पार्षद ने अपने 05 वर्ष के कार्यकाल में वार्ड कि बेहतरी के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वार्ड में साफ़ सफाई और स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जायेगा।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वी. एन. तिवारी, बिरेन्द्र रॉय, गुरचरन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गर्ग, ललित परचा, युवा नेता अमित कुमार, रोहित कुमार, नरेश मसीह के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment