चंडीगढ़:पंजाब स्टेट डांस स्पोर्ट्स यूनिट, डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन भारत एवम हरियाणा डांस स्पोर्ट्स यूनिट के तत्वावधान मे आगामी 4 दिसम्बर दिन शनिवार को हरियाणा और पंजाब डान्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप- 2021 का आयोजन भारती भवन, तमिल संगम ऑडिटॉरीयम सेक्टर 30, चंडीगढ़ में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा डान्स स्पोर्ट्स यूनिट की सचिव शिवांगी बंसल द्वारा किया जा रहा है ।
शिवांगी बंसल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा के डान्स प्रतिभागी विभिन्न आयुवर्गो के बालक व बालिका भिन्न -2 नृत्य शैलियों के साथ भागीदारी करेंगे ।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीतने वाले डान्स खिलाड़ियों का चयन हरिद्वार में 29, 30 जनवरी 2022 को “डान्स स्पोर्ट्स भारत महासंघ” द्वारा आयोजित होने वाली “राष्ट्रीय डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा । राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बाद विजेता प्रतिभागियों की यात्रा अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुरू हो जाएगी ।
इस प्रतियोगिता में डान्स खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ के अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भांगडा कलाकार प्रीतपाल सिंह सोढ़ी ( पीटर सोढ़ी ) व डान्स स्पोर्ट्स भारत महासंघ के महासचिव रजनीकान्त ठाकुर उपस्थित रहेंगे ।
साथ ही पंजाब डान्स स्पोर्ट्स यूनिट के सचिव सत्वंत सिंह आयोजन समिति में मुख्य भूमिका निभाएँगे ।व बतौर जज रंजना अपनी भूमिका निभायेंगी |
No comments:
Post a Comment