Latest News

फ्रेशर्स पार्टी ऐसी, जो याद रहे ताउम्र

Chandigarh,करोना के पश्चात अब कालेज फिर से गुलजार होने लगे हैं , इन दिनों जहां फ्रेशर्स यूनिवर्सिटी /इंस्टिट्यूट की जिंदगी का मजा लेने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं, वहीं उनके सीनियर आयोजक की भूमिका में हैं। हालांकि, औपचारिक फ्रेशर्स पार्टियों में मौज-मस्ती के साथ एक अनुशासन भी बनाए रखना होता है। लेकिन इन दिनों अनौपचारिक फ्रेशर्स पार्टियां ज्यादा चलन में हैं। इस किस्म की पार्टियों में तकल्लुफ की कोई जगह नहीं होती। होता है तो सिर्फ मौज, मस्ती और धमाल। इस साल  आई आई एफ़ डी के फ्रेशर्स के लिए कुछ ऐसा ही माहौल रहा , रैंप वॉक, म्यूजिक मस्ती ,डांस , चीफ गेस्ट मिसेज इंडिया 2021 डॉ स्वप्ना मिश्रा से ग्रूमिंग टिप्स व मिस फ्रेशर आरजू व मिस्टर हर्ष की  क्राउन सेरमनी ने सबका मन मोह लिया ।
हॉलीवुड फैसिनेशन , थीम पर हुए रैंप वॉक पर सबकी निगाहें टिकी रहीं , कुल 71 स्टूडेंट्स ने बने फ्रेशर पार्टी का हिस्सा ,  डॉ स्वप्ना मिश्रा व संस्थान की डायरेक्टर ने कहा कि सीनियर्स , फ्रेशर्स के लिए प्रेरणा स्तोत्र होते हैं व मददगार साबित होते हैं इसलिए ऐसी मेलजोल की पार्टी स्टूडेंट्स की हिचक खत्म कर देती है।

टाइटल्स इस प्रकार रहे 

मिस्टर हॉलीवुड- हर्ष
● मिस हॉलीवुड- आरजू नागपाल
● प्रथम उपविजेता पुरुष- माजोक
प्रथम उपविजेता महिला- जपजी
दूसरा रनर अप पुरुष- अक्षय
सेकंड रनर अप फीमेल- मुस्कान डोगरा
रॅपन्ज़ेल हेयर- निकेता
जेम्स बॉन्ड वॉक- अंशुल
सिंड्रेला ब्यूटी- सोनिया
क्यूट टिंकरबेल- अरीना वालिया
ट्रेंडसेटर- गीतांज गुलेरिया
● सुपरस्टार- संदीप
द डेविल वियर्स प्रादा- जाह्नवी
नोटोरिउस स्टार-वरिंदर
स्टाइलिस्ट-वैशाली
मिलियन डॉलर स्माइल- लिज़ा
● कैट वुमन वॉक- साक्षी सती
विट्टी विट वाकर- अंकित
चंचल डोरी- सुगम
जगमगाती जोली- मीरा

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates