Chandigarh,25,11 ,2021 वीरवार बृहस्पतिवार गुरुवार पुण्य नक्षत्र है. शाम 6:48 तक गुरु पुण्य योग है जो व्यक्ति आम गुरु पुण्य योग में गुरु मंत्र का जप करता है श्रद्धा पूर्वक 27 नक्षत्रों के देवता खुश होते हैं. मुख्य नक्षत्रों में पुण्य नक्षत्र के साथी बृहस्पति पुण्य नक्षत्र समृद्धि संपत्ति देने वाला है. इस दिन बृहस्पति की पूजा करनी चाहिए.
*ओम ऐ कली बृहस्पतिये नमः* आज के दिन शुभ गुरु पुण्य योग में बरगद के पत्ते पर हल्दी लगाकर स्वास्तिक बनाकर घर पर रखें, शिव पुराण में उन्हें नक्षत्र को शिव की विभूति बताया है, इस योग में किया गया जप ध्यान दान पुण्य महा फलदाई है. (पंडित सुभाष शर्मा खेड़ा मंदिर सेक्टर 28 चंडीगढ़ )
No comments:
Post a Comment