चंडीगढ़,12 नवंबर,2021: एलन करियर इंस्टीट्यूट द्वारा हाल ही में आयोजित जेईई-मेन और एडवांस्ड, एनईईटी (यूजी) परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर सफल रहे अपने गौरवशाली स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के लिए आज एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया यह सम्मान समारोह पार्क प्लाजा होटल, जीरकपुर, पंजाब में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम शुरुआत डायरेक्टर श्री नवीन माहेश्वरी, पूर्णकालिक एग्जीक्यूटिव नवीन माहेश्वरी, श्री आनंद माहेश्वरी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री सीआर चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर दी। उनकी आगवानी चंडीगढ़ सेंटर के एकेडमिक प्रमुख श्री सदानंद वानी, श्री अरुण शर्मा और श्री संजीव कुमार सिंह, एचओडी प्री-मेडिकल डिवीजन एलन चंडीगढ़ थे।
नवीन माहेश्वरी, डायरेक्टर, एलन ने उस विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया जो संस्थान के स्टूडेंट्स के माता-पिता ने इसकी स्थापना के बाद से संस्थान में बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न शाखाएं खोलने का उद्देश्य छात्रों को कोटा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में निहित मूल्यों से परिचित कराना था और आज सफलताएं प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को देखकर लगता है कि उनको लक्ष्य आखिरकार हासिल हो गया है।
जेईई (मेन और एडवांस्ड) के लगभग 122 स्टूडेंट्स और एनईईटी (यूजी) के 94 स्टूडेंट्स को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें अलग अलग पुरस्कार राशि शामिल थी-
Ø सुयश अरोड़ा (एआईआर 5 एनईईटी (यूजी) 2021), गुरअमृत सिंह-(एआईआर 1 जेईई (मेन), एआईआर 26 जेईई (एडवांस्ड), पुलकित गोयल, (एआईआर 1 जेईई (मेन), एआईआर 42 जेईई (एडवांस्ड): प्रत्येक को 5-5 लाख रुपए
Ø पवित सिंह (एआईआर 23 एनईईटी (यूजी), रुद्रांश अग्रवाल(एआईआर 32 जेईई (एडवांस्ड), प्रत्येक को 2-2 लाख रुपए
Ø दानिश झांजी (एआईआर 33 जेईई (मेन), एआईआर 97 जेईई (एडवांस्ड) और कणव सिंगला (एआईआर 42 जेईई (मेन), एआईआर 315 जेईई (एडवांस्ड) को 1-1 लाख रुपए
Ø सिद्धार्थ गुप्ता (एआईआर 60 जेईई (मेन), एआईआर 458 जेईई (एडवांस्ड), भावज सिंगला (एआईआर 98 जेईई (मेन), एआईआर 210 जेईई (एडवांस्ड) और तालिन गुप्ता (एआईआर 100 जेईई (मेन), एआईआर 125 जेईई (एडवांस्ड), तीनों में से प्रत्येक को 51-51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार
एलन चंडीगढ़ के सेंटर हेड श्री सदानंद वानी ने एलन को शीर्ष पर फलते-फूलते देखने के सामूहिक सपने को हकीकत में बदलने के लिए उनकी अकादमिक, प्रशासनिक टीम के साथ-साथ स्टूडेंट्स भी खुले दिल से सराहना की। वे इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि इस मेहनती समूह के क्षेत्र के नंबर 1 संस्थान बने रहने के लक्ष्य को हासिल करने के प्रयासों को कोई नहीं रोक सकता।
इस भव्य आयोजन का मुख्य आकर्षण दीप प्रज्ज्वलन (दीप प्रज्ज्वलन) किया जाना था, जिसका पूरा संचालन एलन में सिखाए गए मूल्यों के साथ पूर्ण तालमेल में था। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और गणेश वंदना के बाद पुरस्कार वितरण शुरू हुआ। मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच अभिभावकों ने पुरस्कार वितरण के हर पल का आनंद लिया।
नोट- सभी व्यवस्थाएं कोविड-19 सुरक्षा उपायों के तहत की गई थीं।
No comments:
Post a Comment