चंडीगढ़:- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा आखिरी हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के नाम पर बन चुकी हिंदी फिल्म "पृथ्वीराज" के विरोध में मांग रखती है की सबसे पहले तो इसका शीर्षक पृथ्वीराज से बदलकर हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान रखा जाए। उसके बाद रिलीज करने से पहले एक क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ या जो इतिहास के जानकार समाज के लोग हैं उनकी एक कमेटी बनाई जाए और रिलीज से पहले इस फिल्म उनको दिखाई जाए और कमेटी के द्वारा पास कराई जाए। उनकी तीसरी मांग है कि इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। अगर ऐसा नहीं होता तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा और इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतनु चौहान ने कहा कि
हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान का देश के इतिहास में अहम योगदान है। उन्होंने मुग़लों के साथ डट कर मुकाबला किया था।पृथ्वीराज ने कई पड़ोसी हिन्दू राज्यों के खिलाफ़ सैन्य सफलता हासिल की। विशेष रूप से वह चन्देल राजा परमर्दिदेव के ख़िलाफ़ सफल रहे थे। उन्होंने ग़ौरी राजवंश के शासक मोहम्मद ग़ौरी के प्रारम्भिक आक्रमण को भी रोका।
आज की इस प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतनु चौहान, पंजाब के अध्यक्ष डिंपल राणा चंडीगढ़ के अध्यक्ष अरविंद राणा, युवा विंग के चंडीगढ़ के अध्यक्ष परीक्षित राणा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment