चंडीगढ़:--वार्ड नं. 19 रामदरबार से सीनियर सिटीजन, बाल्मीकि समाज के वरिष्ट नागरिक पवन कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला से मुलाकात की और मुलाकात करके रामदरबार वार्ड से कांग्रेस पार्टी की प्रबल दावेदार श्रीमति सोनिया गुरचरण सिंह के लिये कांग्रेस पार्टी की टिकट की माँग की।
सभी ने एक मत से कहा कि अगर पार्टी इनको टिकट देती है तो हम सब मिलकर इनको जिता कर वार्ड की सीट कांग्रेस की झोली में डालेंगें।
इस मौके पर धर्म चंद, गुरदयाल सिंह, करतार चंद कल्याण, बेदु, नरेश मसीह, हरफूल कल्याण, वरिंद्र सिंह, सुनील बरोलिया रोहित, ज्ञानी राम, किशन, शम्भू जी, प्रेम लाल, विनोद, रजनी, राम निवास, तारा चंद, विधि सिंह, अंजलि, आशा के अलावा काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखे।
No comments:
Post a Comment