चंडीगढ़:-चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट सुभाष चावला ने पब्लिक ग्रीवियन्स सेल का विस्तार करते हुए बी एम खन्ना को चेयरमैन नियुक्त किया है। जी एस सेठी को को-चेयरमैन, डॉक्टर के एस चौधरी, सुरिंदर शर्मा और संजीव बब्बर को वाईस चेयरमैन, अनुज सहगल, बॉबी आनंद, मुनीष लाम्बा, बिट्टू(विक्टर सिद्धू), मेघराज शर्मा औऱ वीरा जी को सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, जबकि वाईस प्रेसिडेंट जसकरण सिंह, सतपाल, बलदेव राज, सतीश सेठ, कृष्ण लाल और प्रेम कुमार नियुक्त किया है। वहीं देवराज को जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। इसी तरह विजय कुमार, अमरेश सामंथा, गीता, गुलशन, संजीव आहूजा और राजकुमार को सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस प्रेसिडेंट सुभाष चावला ने इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मुबारकबाद दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सेल के गठन से शहर की जनता से न केवल सीधे रूप से जुड़ा जा सकेगा बल्कि शहर से संबंधित विभिन्न ग्रीवियन्स भी पता चलेंगी, जिन्हें तदनुसार हल करने का प्रयास किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment