Latest News

बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तीय वर्ष 22 की द्वितीय तिमाही में दर्ज किया 1,051 करोड़ रुपये मुनाफा

Chandigarh,;बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तीय वर्ष 22 की द्वितीय तिमाही में दर्ज किया 1,051 करोड़ रुपये मुनाफा, वित्तीय वर्ष 2021 की द्वितीय तिमाही  में 526 करोड़ रुपयों के मुनाफे के मुकाबले इसमें 99.89% की तेज़ वृद्धि हुई है
बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तीय वर्ष 22 की द्वितीय तिमाही में साल दर साल की 99.89% वृद्धि के साथ 1,051 करोड़ रुपये निवल मुनाफा दर्ज किया है। रिटर्न ऑन एसेट्स (आरओए) 0.53% रहा, जिसमें सालाना आधार पर 25बीपीएस सुधार हुआ है। एनआईएम 2.42% रहा, जिसमें क्रमिक रूप से 26 बीपीएस का सुधार हुआ है। एनआईआई क्रमिक रूप से 12.06% की वृद्धि के साथ 3,523 करोड़ रुपये रहा। अग्रिमों पर प्राप्ति 7.01% रही, जिसमें क्रमिक रूप से 34 बीपीएस की वृद्धि हुई। सकल एनपीए अनुपात 12% है, क्रमिक रूप से 151 बीपीएस कम हुआ है। शुद्ध एनपीए अनुपात क्रमिक रूप से 56 बीपीएस नीचे 2.79% पर है। प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 87.81% है। सीआरएआर मार्च'21 और जून'21 दोनों की तुलना में 17.05% अधिक रहा। आरएएम एडवांस में साल-दर-साल 10.45% की वृद्धि हुई और यह एडवांस का 53.65% है। सीएएसए जमा में सालाना आधार पर 12.31% और सीएएसए % में 43.11%  की वृद्धि हुई है। क्रेडिट लागत साल दर साल 207 बीपीएस से कम होकर 0.26% रही। स्लिपेज अनुपात 0.36% रहा, जो क्रमिक रूप से 75 बीपीएस घट गया।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates