चंडीगढ़, 27, अप्रैल, 2022:आमागी स्टार ऑफ ग्लोरिफाई (मिसेज, मिस एंड किड्स) फैशन शो के लिए आज यहां एक ग्रूमिंग सैशन का आयोजन किया गया। ग्लोरिफाई इंटरनेशनल के तत्वावधान में इस फैशन शो का आयोजन कलाग्राम चंडीगढ़ के जंगल बार में 30 अप्रैल को किया जाएगा।
ग्रूमिंग सैशन श्रीमती शैली तनेजा द्वारा कराया गया, जिसमें उन्होंने फैशन शो में भाग लेने की इच्छुक कैंडीडेट्स को पोजिंग, रैम्प वॉक, सवाल जवाब राउंड, मैनर्स और सलीका आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शो की आयोजक श्रीमती सनम गिल ने कहा, ''फैशन शो के विजेताओ के बीच 13,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी। शों के मुख्य आकर्षणों में रैंप वॉक, डांस मस्ती, साशे एंड क्राउन, रिटर्न गिफ्ट, फोटोशूट और इसी तरह की कई अन्य चीजें शामिल होंगी।''
सह-आयोजक दिनेश सरदाना ने कहा, ''शो का उद्देश्य होममेकर्स, फ्रेशर्स, यंग जेनेरेशन और बच्चों को मौज-मस्ती करने के लिए एक मंच प्रदान करना है, जहां वे रैंप वॉक का भी आनंद लेंगे। इस ईवेंट के बाद विजेता बच्चों को शॉर्ट मूवीज और सांग्स में भाग लेने का मौका भी मिलेगा।''
फैशन फिटनेस विशेषज्ञ श्रीमती कविता और रूजी बिबरा मुख्य अतिथि होंगीं, जबकि सुश्री मनप्रीत वालिया कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर और सुश्री शैली तनेजा फेस ऑफ दि ग्लोरिफाई के रूप में मौजूद रहेंगी। जूरी सदस्यों में सुश्री प्रीति वालिया (सुपर जूरी), सुश्री सोनिया मनचंदा, सुश्री सतविंदर कौर प्लाहा और शिवी गौरव महाजन शामिल होंगी। स्टार ऑफ दि ग्लोरिफाई और एंबेसडर होंगी सुपर्णा बर्मन।
विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती ऋतु गर्ग, सुश्री मंजू, सुश्री अदिति भारद्वाज,
किरण शर्मा, रमेश हांडा, डॉ. रजत चोपड़ा, अरुण सेठी, सुश्री सविता खिंद्री, डॉ. मीनाक्षी कुमार और डॉ. कमल नागपाल शामिल रहेंगी।
कार्यक्रम के सहयोगी एवं प्रायोजक हैं- जे शाइन, एसडीएस फोटोग्राफी, मीडिया मंत्रा पीआर, मोनिका क्रिएशंस, गुरुदेव क्रिएशंस, नेहा खन्ना, मोहित चौधरी, एक्जोटिक मॉडल, दि वीजा हब, राह प्रोडक्शन के आशुतोष डीके, परिवर्तन एनजीओ और लैक्मे। अधिक जानकारी या रजिस्ट्रेशन के लिए 978046467 या 9501271515 नंबर पर संपर्क करें।
No comments:
Post a Comment