चंडीगढ़, 17 अप्रैल, 2022:कंचन मित्तल मिनिस्ट्रीज ने आज राजपुराके ग्राम चंगेरा स्थित चर्च में ईस्टर डे मनाया। ईस्टर को ईसा मसीह के पुनरुत्थान का दिन कहा जाता है। कार्यक्रम में राजपुरा की विधायक सुश्री नीना मित्तल, पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर इमैनुअल नाहर, अंबाला सिटी स्थित फिलाडेल्फिया मिशन अस्पताल के निदेशक डॉ सुनील सादिक ने भागीदारी की।
पादरी कंचन मित्तल ने उपस्थित लोगों को अवगत कराया कि ईस्टर एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह मृत्यु पर विजय का प्रतीक है। जीसस आज ही के दिन मृतकों के बीच से जी उठे थे और आज तक वह हमारे जीवन की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं।
प्रोफेसर नाहर ने नशीले पदार्थों के प्रसार को कम करने के लिए मिनिस्ट्रीज के प्रयासों की सराहना की। सुश्री नीना मित्तल ने कहा कि विधायक बनने से पहले वह चर्च में आई थीं। उन्होंने आशीष मित्तल फाउंडेशन और फ्लेम्स ऑफ फायर मिनिस्ट्रीज द्वारा युवाओं के समग्र विकास के लिए शिक्षा, सशक्तिकरण और उद्यमिता की दिशा में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की।
प्रेरित अभिषेक मित्तल और आशीष मित्तल फाउंडेशन के अध्यक्ष पादरी आशीष मित्तल ने अतिथियों को पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया। चर्च में ईस्टर दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईस्टर के मौके पर विधवाओं को राशन बांटा गया।
No comments:
Post a Comment