चंडीगढ़:-राम नवमी और हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर आज शनिवार को सेक्टर 34 के एग्जीबिशन मैदान में हाई टेक लाइट एंड साउंड के जरिये रामलीला का मंचन किया गया। इस हाई टेक लाइट एंड साउंड रामलीला का आयोजन जन सेवा वेलफेयर सोसाइटी और सौरभ आर्ट्स आज़ाद ड्रामेटिक क्लब सेक्टर 20 के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने 60 फुट लंबे मंच पर बिना रुके एक साथ 3 घंटे में पूरी रामायण को लाइट एंड साउंड के साथ पेश किया।
कार्यक्रम में पी सी एल के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर जगजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर चंडीगढ़ नगर निगम मेयर सरबजीत कौर, स्पेशल गेस्ट और राम भगत, प्रदीप कांसल, अश्वनी सिंगला, एच सी गोयल, राजू नागपाल, लवजीत सिंह, राजिंदर सिंह और जगबीर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। जबकि अतुल गर्ग, नरिंदर शर्मा, गुलशन कुमार, जितेन्द्र पाल, राम रतन, सुमिता कोहली, आशीष कुमार बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का निर्देशन राजेश चौहान तथा मंच संचालन प्रदीप ढल्ल ने किया। जॉली लाइट एंड साउंड के मनमोहन जॉली ने लाइट एंड साउंड सिस्टम का संचालन किया। ट्राईसिटी के बेस्ट रावण और विभिन्न पुरस्कारों से नवाजे गए सुनील शर्मा ने भी रावण की भूमिका में समा बांध दिया। वहीं रामलीला मंचन उपरांत एशियाड सर्कस प्रबंधन ने रामलीला कलाकारों और प्रबंधन के लिए प्रीति भोज का विशेष प्रबंध किया था।
रामलीला देखने के लिए ट्राईसिटी व आस पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में राम भक्त और दर्शक पहुंचे। कलाकारों के अभिनय पर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया और उनके अभिनय कला की मुक्त कंठ से भूरि भूरि प्रशंसा की। कलाकारों की संवाद अदायगी और अभिनय तो देखते ही बनता था।
सौरभ आर्ट्स के प्रेसिडेंट सुनील शर्मा ने बताया कि सेक्टर 20 के आज़ाद ड्रामाटिक क्लब के कलाकरो ने राम, लक्ष्मण और सीता की भूमिका में प्रस्तुति दी।ओर आज़ाद ड्रामेटिक क्लब के डायरेक्टर अमित अत्रि ओर परमजीत सिंह पम्म,अनिल सिंगला, राजा जी, अशोक चौधरी की ओर से भी बहुत सहयोग मिला और चंडीगढ़ सयुंक्त रामलीला महासभा के प्रधान रोहित शर्मा की ओर से भी सहयोग प्राप्त हुआ और साथ ही सयुंक्त रामलीला महासभा के साथ जुड़ी रामललीलाओं के कलाकारों ने हनुमान, कैकेयी, सूर्पनखा, कौशल्या, सबरी, मंथरा, अहिल्या, दशरथ, कुंभकर्ण, भरत और मेघनाद की भूमिका निभाई। दीपक सूद ओर बॉबी ओर राजा ने कलाकारों का मेकअप किया।
मेयर सरबजीत कौर ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन हमें सत्य और माता पिता की पालना करने की शिक्षा देता है। सहनशीलता और कर्तव्य बोध के साथ जीना ही भगवान राम की सच्ची उपासना है।
इस अवसर पर शीला देवी, सरदार बेअंत सिंह, संजय मित्तल, अजय कुमार गोयल, सुरेश कपिला, अलंकेश्वर भास्कर, राकेश सूद, किशन लाल, तेजिंदर चौहान, शांति राम माजी, अशोक चौधरी, मोनू शर्मा, मुकेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, वेद प्रकाश गोयल, तरुण गोयल और सुनील कुमार सोनू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
: राम:-राहुल वर्मा
लक्ष्मण:- आशीष
सीता:- प्रिया शर्मा
रावण:- सुनील शर्मा
दशरथ:- गुलशन वर्मा
कैकयी:- प्रीती
हनुमान:- नरेश तिवारी
विश्वामित्र:- तरुण शर्मा
मेघनाद:- दीपक सूद
कुम्भकरण:- सौरभ आचार्य
शरूपनखा:- सैम राजन
No comments:
Post a Comment