चंडीगढ़, 25 अप्रैल, 2022:वेव लेंग्थ सैलून मनीमाजरा के शुभारंभ के अवसर पर आज महिलाओं को बालों और त्वचा की देखभाल के लिए मुफ्त टिप्स दिए गए। सैलून का उद्घाटन वार्ड नंबर 7, चंडीगढ़ के पार्षद मनोज सोनकर 'मन्नू' ने किया। सैलून 66-67, ओल्ड रोपड़ रोड, मनीमाजरा में खुला है।
वेव लेंग्थ सैलून के निदेशक शब्बू खान ने कहा कि यह मनीमाजरा केसबसे अच्छे सैलूनों में से एक है। सैलून में बालों की देखभाल, सौंदर्य देखभाल, नाखून कला और मेकअप इत्यादि सहित सभी प्रकार की पर्सनल ग्रूमिंग सेवाएं प्रदान की जाती हैं। जॉब प्लेसमेंट में सहायता के साथ यहां मेकअप, नेल आर्ट, सौंदर्य और बालों की देखभाल के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी कराए जाते हैं।
सैलून में प्रदान की जाने वाली सेवाओं में हेयर स्मूदनिंग, केराटिन, हेयर ग्लोबल शामिल हैं। साथ ही स्किन स्पेशलिस्ट, कैमिकल स्पेसलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
शब्बू खान ने गर्मियों के मौसम में मल्टी हेयर कट का उपयोग करने के बारे में जानकारी और मेकअप व बालों की देखभाल के टिप्स दिए। सैलून उचित दरों पर दुल्हन का मेकअप भी प्रदान करता है। भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह आने वाले समय में मेकअप और हेयर वर्कशॉप का आयोजन करेंगे, जहां लड़कियों और महिलाओं को मुफ्त टिप्स व सलाह प्रदान की जाएगी।
No comments:
Post a Comment