Latest News

वर्ल्ड हेल्थ स्किन डे पर त्वचा रोगों के बारे में जागरूक किया डॉ. रमणीक शर्मा, अध्यक्ष, आईएमए, चण्डीगढ़ ने

चण्डीगढ़ : आज वर्ल्ड हेल्थ स्किन डे के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( आईएमए ) ने चण्डीगढ़ डर्मेटोलॉजी सोसाइटी व सूर्या फॉउंडेशन के सहयोग से एवं आईएडीवीएल की कम्युनिटी डर्मेटोलॉजी कमेटी के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आईएमए, चण्डीगढ़ की अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा ने एकत्र लोगों को किशोरावस्था एवं फीमेल हाइजीन तथा इनसे विभिन्न त्वचा की बीमारियों से बचाव में मदद विषय के बारे में जागरूक किया जबकि आईएमए, चण्डीगढ़ के सचिव डॉ. विवेक मल्होत्रा, जो चण्डीगढ़ डर्मेटोलॉजी सोसाइटी के संयोजक भी हैं, ने फेयरनेस क्रीमों के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से गोरेपन के पीछे न भागने की सलाह दी। जीएमसीएच, से. 32 के डर्मेटोलॉजी विभाग की चिकित्सक डॉ. माला भल्ला फंगल इंफेक्शन से बचाव व इसके इलाज के लिए तत्काल शिक्षित त्वचा विशेषज्ञ से ही सम्पर्क करने पर बल दिया। इस अवसर पर पंचकूला के जाने-माने अग्रणी त्वचा विशेषज्ञ डॉ. राजन गुप्ता ने फुलबहरी (विटिलिगो) के बारे में फैली भ्रांतियों का निराकरण किया। 
सभी मौजूद चिकित्सक इस बारे में एकमत थे कि त्वचा व बालों के रोगों का स्वयं इलाज करना अथवा स्टेरॉइडयुक्त क्रीमों से इलाज करना अत्यंत घातक हो सकता है, इसलिए किसी अच्छे त्वचा विशेषज्ञ से ही सम्पर्क करना ही उचित होगा।  

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates