Latest News

ट्राइसिटी राइजिंग टैलेंट 2021 प्रेजेंटेड बाय राइजिंग अरक क्रिएशन रतन कॉलेज सेक्टर 78 सोहाना मोहाली मे सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

Mohali:ट्राइसिटी राइजिंग टैलेंट 2021 प्रेजेंटेड बाय *राइजिंग अरक क्रिएशन*   रतन कॉलेज सेक्टर 78 सोहाना मोहाली मे सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस शो मे पार्टिसिपेंट की उम्र 14 साल से लेकर 28 साल तक थी. शौ मे 40 के लगभग प्रीतियोगियों ने हिस्सा लिया. शो मे कुलविंदर सिंह सिद्धू चीफ गेस्ट , सज्जन अदीब व फ्रमिला सिंह डिप्टी मेयर चंडीगढ़ ने बतौर चीफ गेस्ट ऑफ़ ऑनर शिरकत की. शो मे कंपटीशन तीन भागों में बांटा गया, डांसिंग, सिंगिंग और फैशन शो. स्टेज पर एंकर करण खुराना शो में समा बांध दिया एक पल के लिए भी दर्शकों को मायूस ओर निराश नहीं होने दिया.  सिंगरस को जज करने के लिए हीरा सिंह जो न केवल म्यूजिक डायरेक्टर है बल्कि खरड़ में अपनी म्यूजिक एकेडमी में भी चलाते हैं, पाली गिद्दड़बाहा पंजाबी गीतकार और पंजाबी गीतों की मशहूर सिंगर डॉली सिंह. चीफ गेस्ट कुलविंदर सिंह सिद्धू  ने उभरते हुए टैलेंट को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि वह इस तरह के शो का हिस्सा बनना पसंद करते हैं जहां नए लोगों को मौका दिया जाए. शो मे पंजाब के मशहूर गायक रणवीर सिंह, समीर माही, विजय यमला, शोभित ने चार चाँद लगाए. शो की आर्गेनाइजर अमनदीप कौर सिद्धू ने बताया कि राइजिंग अरक क्रिएशंस अपने आने वाले प्रोजेक्ट में उन लोगों को हिस्सा देंगे जिन्होंने आज के शो में हिस्सा लिया है विजेताओं को इनाम दिए गए.

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates