Latest News

वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार धीरज गुप्ता की रैली में उमड़ा जनसैलाब

चंडीगढ़, 20  दिसंबर :चंडीगढ़ नगर निगम के आने वाली 24 दिसंबर को होने जा रहे हैं चुनावों को लेकर शहर में चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। निगम के वार्ड नंबर 15 धनास पुनर्वास कॉलोनी और गांव सारंगपुर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार धीरज गुप्ता की ओर से आज धनास में निकाली गई प्रचार रैली में स्थानीय निवासियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। धीरज गुप्ता और उनके समर्थकों की ओर से आज धनास की पुनर्वास कॉलोनी में निकाली गई चुनाव रैली में महिलाओं समेत भारी संख्या में क्षेत्र वासी शामिल हुए और रैली के दौरान पुरे रास्ते धीरज गुप्ता के समर्थन में नारेबाजी की ओर धीरज गुप्ता के समर्थन में वोटें मांगी। वार्ड के युवा उम्मीदवार धीरज गुप्ता की ओर से किए गए चुनाव प्रचार रैली ने पूरी धनास पुनर्वास कॉलोनी का दौरा किया और रैली में शामिल उनके समर्थकों ने इलाका निवासियों को अपने स्थानीय निवासी धीरज गुप्ता को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।  इस दौरान दीपक गुप्ता का रास्ते में लोगों ने फूल मालाएं डाल कर स्वागत किया और उनके हक में जोरदार नारेबाजी की। धीरज गुप्ता ने बताया कि वह वार्ड में एक अकेले ऐसे उम्मीदवार हैं जो यहां के पक्के निवासी हैं। अन्य पार्टियों की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवारों को वार्ड वासियों पर जबरदस्ती थोपा गया है। उन्हें ना तो इलाका निवासियों की समस्याओं का कोई ज्ञान है वरना नहीं इन लोगों का दुख दर्द समझते हैं उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर अपने वार्ड का शहर के सबसे सुंदर एरिया बनाएंगे और यहां की सीवरेज, पानी, बिजली, टूटी सड़कें और सफाई व्यवस्था की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करेंगे। दुपहर बाद शुरू हुई इस रैली ने पुरे वार्ड का चक्र लगाया।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates