Latest News

तृणमूल कांग्रेस ने पंजाब के मौजूदा सिस्टम पर जताया खेद

चंडीगढ़:केंद्र में शासित भाजपा सरकार की ओर से बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी से उपजे मंदी के दौर में किसी भी मजदूर, किसान, गरीब या व्यापारी की खुदकुशी का एक भी मामला सामने नहीं आया है। जबकि हकीकत इसके उलट है, देश का एक एक नागरिक जानता है कि इस दौरान कितनी मौतें हुई है। केंद्र सरकार अपने दायित्व से भाग रही है। यह कहना है तृणमूल कॉंग्रेस की पंजाब इकाई के स्टेट सेक्रेटरी गुरमेल सिंह का।
      चंडीगढ़ में आज एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकहित में प्रदेश को समर्पित आज 23 दिसंबर दिन वीरवार को ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी पंजाब इकाई की समस्त लीडरशिप और कार्यकर्ताओं द्वारा महान शहीदों माता गुजर कौर और चार साहबजादे को कोटि-कोटि प्रणाम हैं। जिन्होंने देश कौम की खातिर कुर्बानियों को हंसे हंसते गले लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की बहुत ही आदरणीय, योग्य, सुप्रीम और पाक शख्सियत ममता बनर्जी, जोकि कई बार सांसद मेंबर, पूर्व रेल मंत्री और मौजूदा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, ने निष्काम सेवा, अपनी जान पर खेलकर बड़ी मशक्कत से सारे वर्गों को अपने साथ लेकर चलते हुए भी पार्टी को सुरक्षित ही नहीं रखा, बल्कि देश की पहली मुख्यमंत्री बनी। जिन्होंने सारी जिंदगी सरकारी भत्ता, , सरकारी कोठी व बंगले आदि का निजी तौर से इस्तेमाल न करना ही मुनासिब समझा।  इससे बड़ी बात यह है कि राजनैतिक पार्टी की ओर से बताया जा रहा है कि मंदी व महामारी के दौर में किसी मजदूर, किसान, गरीब या व्यापारी की खुदकुशी का एक भी मामला सामने नहीं आया है। उक्त पार्टी की पंजाब इकाई ने अपने दिल की गहराई और भावना के साथ ही नहीं बल्कि अपने जमीर के साथ अपने आप को जोड़ा. जब कई पार्टियों ने सियासी पीड़ा के द्वारा पंजाब को लूटने के लिए कदम उठाया, तो उनके जमीर को बड़ा झटका लगा। पंजाब प्रदेश को आज की विख्यात पार्टी ने सिर्फ लूटा ही नहीं, बल्कि इज्जत और ईमान की भी नीलामी कर दी। उन्होंने कहा कि तृणमूल पार्टी सुप्रीमो मानयोग ममता बनर्जी के नाम को लेकर भी अनाप शनाप बयान दिए गए कि ममता बनर्जी टिकट के नाम पर पैसा और कुछ गाड़ियां प्रॉपर्टी आदि जो हाथ में लगता है इकट्ठा करने में मशगूल है। जोकि सरासर असंगत, बेबुनियाद और बेसिर पैर की बातें है। विरोधी पार्टियों द्वारा ममता बनर्जी का देश में बढ़ रही लोकप्रियता और जनाधार हजम नही हो रहा तो, उनके द्वारा उनके बारे में ऐसी बेतुकी बातें कर भ्रम फैलाया जा रहा है। ममता बनर्जी जी देश के हितों को सर्वोपरि मानते हुए देश व देश के हित की खातिर हमेशा प्रयासरत रही है।
   उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी पंजाब के मौजूदा सिस्टम पर भी खेद जताती है।  राजनीतिक पार्टियों को प्रदेश और प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नही है। जिस प्रकार प्रदेश में मौजूद राजनैतिक पार्टियां प्रदेश की भोली भाली जनता को बेबकूफ बना 
अपना अपना हित साध रही है, बेहद ही खेदजनक और निंदनीय है

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates