चंडीगढ़:-ट्राइसिटी में चर्चों ने आज प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के संबंध में ट्राइसिटी चर्च एसोसिएशन ने एक भव्य शौभा यात्रा का आयोजन किया।
यह सीएन चर्च सेक्टर 18 से शुरू हुआ और कैथोलिक चर्च सेक्टर 19, सेक्टर 19/27 लाइट्स, सेक्टर 20/30 लाइट्स, सेक्टर 20 मार्केट, सेक्टर 21 मार्केट, अरोमा होटल लाइट्स, सेक्टर 22 मार्केट, 22/23 लाइट्स से होते हुए गुजरा। , सेक्टर 23 मार्केट, सेक्टर 23/24 लाइट्स, सेक्टर 24 मार्केट, सेक्टर 25 ग्राउंड में रैली समाप्त हुई, जिसमें विभिन्न चर्चों ने मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किए, प्रभु यीशु मसीह की महिमा के गीत गाए और चंडीगढ़ शहर मे चलते हुए शहर के लिए प्रार्थना भी की।
इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए लॉरेंस मलिक ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस को लेकर चंडीगढ़ के गिरजाघरों में काफी उत्साह है। यह दिन सभी मानव जाति के लिए क्षमा और पापों से मुक्ति लेकर आया। यह दिन हमें सुलह, भाईचारे, शांति और सदभावना और प्रेम का संदेश देता है।
इस शुभ अवसर पर लॉरेंस मलिक, ट्राइसिटी चर्च एसोसिएशन के अध्यक्ष फादर प्रेमानंद, चेयरमैन बिशप इग्नेशियस लोयोला, पादरी तनुज पॉल, फादर केजुस, यूनुस पीटर, पादरी ब्रायन एंडरसन, पादरी अलीशा मसीह, पादरी रणदीप मैथ्यूज शामिल हुए। वहीं सेक्टर 24 में रविन्द्र सिंह विल्ला ने शोभा यात्रा का स्वागत किया और समूह संगत में फ़्रूट बाँटा। पादरी एवं हजारों चर्च मैंबर्स ने शोभायात्रा में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment