चंडीगढ़ 12 दिसंबर चंडीगढ़ नगर निगम के आने वाली 24 दिसंबर को होने जा रहे हैं चुनावों को लेकर शहर में चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। निगम के वार्ड नंबर 15 धनास पुनर्वास कॉलोनी और गांव सारंगपुर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार धीरज गुप्ता की ओर से किए गए चुनाव प्रचार को भारी समर्थन मिला। मौके पर उनके साथ इलाका निवासियों का जनसमूह उमड़ पड़ा। इस मौके पर इलाके के भारी संख्या में लोग जिनमें युवा और महिलाएं शामिल थी। धीरज कुमार की ओर से किए गए चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया और पूरी धनास पुनर्वास कॉलोनी का दौरा कर इलाका निवासियों को स्थानीय निवासी धीरज गुप्ता को वोट देकर विजय बनाने की अपील की। इस दौरान दीपक गुप्ता का रास्ते में लोगों ने फूल मालाएं डाल कर स्वागत किया और उनके हक में नारेबाजी
की। धीरज गुप्ता ने बताया कि वह वार्ड में एक अकेले ऐसे उम्मीदवार हैं जो यहां के पक्के निवासी हैं। अन्य पार्टियों की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवारों को वार्ड वासियों पर जबरदस्ती थोपा गया है। उन्हें ना तो इलाका निवासियों की समस्याओं का कोई ज्ञान है वरना नहीं इन लोगों का दुख दर्द समझते हैं उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर अपने वार्ड का शहर के सबसे सुंदर एरिया बनाएंगे और यहां की सीवरेज, पानी, बिजली, टूटी सड़कें और सफाई व्यवस्था की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करेंगे।
No comments:
Post a Comment