Latest News

जसबीर सिंह बंटी ने गांव अटावा में चलाए जनसंपर्क अभियान में उमड़ा हुजूम

चंडीगढ़:-वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी के चुनाव प्रचार को आज उस समय भारी बल मिला, जब गांव अटावा निवासियों ने उन्हें एकमत से पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया, इस दौरान उनके साथ उनके समर्थन में भारी हुजूम उमड़ पड़ा।
चुनाव प्रचार अभियान के तहत जसबीर सिंह बंटी ने आज गांव अटावा में घर घर जाकर जनसंपर्क साधा। चुनाव प्रचार में उनके साथ पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह, लंबरदार अवतार सिंह, तरलोचन सिंह बंटी, दविंदर राणा, हरविंदर जॉली, मलकीत सिंह, गुरपाल सिंह, कुलबीर सिंह, बहादुर प्रसाद, विजय चौहान, दविंदर राणा, निर्मल राणा, कृष्ण और गुरबचन बिल्ला मौजूद सहित बहुत भारी संख्या में कांग्रेसी समर्थक भी उपस्थित थे। 
जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान गांववासियों ने गांव में सीवरेज समस्या का मुद्दा गंभीरता से उठाया। इसके अलावा गांव की गलियों में कुछ डार्क लाइट स्पॉट्स, महिला बजुर्ग पेंशन, डिसएबल सर्टिफिकेट को लेकर भी पेश आ रही समस्या का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जीत कर निगम सदन में आने पर वो वार्ड के अन्य मुद्दों सहित इन मुद्दों को प्राथमिकता के तौर पर बड़ी ही गंभीरता से हल करवाएंगे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates