Latest News

आम आदमी पार्टी को निगम चुनावों को लेकर मिल रहे समर्थन से विपक्षी पार्टिये बौखलाई: सतीश कत्याल

चंडीगढ़, 14 दिसंबर  :आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के महासचिव सतीश कत्याल ने आरोप लगाया है कि नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिल रहे भारी समर्थन से विपक्षी पार्टियां बौखला गई है। उन्होंने बताया कि इस बौखलाहट को लेकर विरोधी पार्टियों की ओर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की ओर से किए जा रहे चुनाव प्रचार में जहां विघ्न डालने की कोशिश की जा रही है वहीं पार्टी की ओर से किये जा रहे प्रोग्रामों की  छोरी छिपे वीडियो ग्राफ़ी भी की जा रही है। सतीश कत्याल ने बताया कि ऐसा ही एक वाक्य यहां वार्ड नंबर 22 में उनकी पार्टी की उम्मीदवार अंजु कत्याल की ओर से सेक्टर 32 की कॉलोनी में की गई एक नुक्कड़ सभा के दौरान देखने को मिला। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के झंडे हाथ में लिए कुछ युवाओं ने यहां सेक्टर 32 सी में आम आदमी पार्टी की उमीदवार की नुक्कड़ सभा स्थल के पास  हो-हल्ला मचाया और नुक्कड़ सभा में विघ्न डालने की कोशिश की। मगर स्थानीय निवासियों की ओर से किए गए विरोध और ज़बरदस्त नारेबाजी के बाद वह लोग वहां से खिस्क गए। सतीश कत्याल ने बताया कि इन युवाओं में अधिकतर लोग बाहरी सेक्टरों के थे और केवल उनकी पार्टी के चुनाव प्रचार में विघ्न डालने के लिए ही वहां पहुंचे थे। आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभा में बैठे कॉलोनी वासियों की ओर से भी की गई जबरदस्त नारेबाजी के बाद वह लोग वहां से चलते बने। सतीश कत्याल ने बताया की वार्ड नंबर 22 से ही कांग्रस पार्टी की उमीदवार का बेटा अपने दो तीन साथियों सहित उनकी नकद सभा की चोरी छिपे वीडियो ग्राफ़ी करते भी देखा गया। उन्होंने इस बात पर अफ़सोस ज़ाहिर किया की कांग्रस पार्टी की उमीदवार अपनी हर देख क्र इस तरह की ओछी राजनीती पर उतर आई है। उधर वार्ड नंबर 22 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अंजु कत्याल की ओर से अपने वार्ड के सेक्टरों में चुनाव प्रचार को और तेज कर दिया गया है। यहां एक सेक्टर 32 में एक नुक्कड़ सभा के दौरान उन्होंने इलाका वासियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान वार्ड वासी ने बताया कि यहां पर अभी तक पिछले कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों की ओर से विकास के नाम पर एक ईट का भी काम नहीं किया गया। इलाके में जिधर देखो उधर  गंदगी का आलम है और टूटी सड़कों के साथ साथ सीवरेज प्रणाली का बुरा हाल है। अंजु कत्याल ने इलाका वासियों को उनके चुनाव जीतने पर इलाके की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाने का वादा किया। नुक्कड़ सभा के दौरान कॉलोनी वासियों ने अंजु कत्याल को अपनी ओर से पूरा समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि अंजु कत्याल ही एक ऐसी उम्मीदवार है जो कि उनके सेक्टर से है और इलाके की समस्याओं से भलीभांति वाकिफ है। उन्होंने अंजु कत्याल के पक्ष में जोरदार नारेबाजी भी की और भारी वोटों से जिताने का भरोसा दिलवाया।

फोटो कैप्शन-
वार्ड नंबर 22  से आम आदमी पार्टी की उमीदवार अंजु कत्याल सेक्टर 32 में नुकड़ सभा को संबोधित करते हुए।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates