चंडीगढ़,03 सितम्बर 2025 :– पंजाब राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में चलाए जा रहे "युद्ध नशियाँ विरुद्ध" अभियान से प्रेरित होते हुए हसरत रिकॉर्ड्स अपनी बहुप्रतीक्षित पंजाबी वेब सीरीज़ “Inquiry” का ऐलान कर दिया है। यह एक दमदार सामाजिक ड्रामा है जो दोस्ती, नशे की काली दुनिया और इंसानियत की जंग को सामने लाता है।
डॉ. सुखतेज साहनी ने वेब सीरीज के विचार और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस सीरीज़ की कहानी, कॉन्सेप्ट और निर्माण उन्होंने स्वयं किया है। वो पेशे से मनोचिकित्सक, लेखक और निर्माता हैं और मोहाली में एक ड्रग डीएडिक्शन सेन्टर चला रहे है।। उनके साथ डॉ. सतिंदर चीमा और अनुसंदीप बुरमी निर्माता हैं और निर्देशन नीरज लिब्रा ने किया है।
नीरज लिब्रा ने वेब सीरीज की स्टारकास्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “Inquiry” सीरीज़ में मुख्य भूमिकाओं में हैं-अभिमन्यु कम्बोज, बब्बर खान, अमृतपाल बिल्ला, सुनीता शर्मा, सोनू रॉक और कई अन्य कलाकार हैं। उन्होंने बताया कि वेब सीरीज के आने वाले एपिसोड्स में दिग्गज कलाकार महावीर भुल्लर और अर्श गिल भी नज़र आएंगे।
वेब सीरीज में दो कलाकार अमृतपाल बिल्ला यहाँ पंजाबी फ़िल्मो "जद्दी सरदार" और "जट ते जूलियट 1 और 2" में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुके हैं। वहीं बाबर खान शाहिद कपूर की मूवी "जर्सी" और "खडपंच" में काम कर चुके हैं।
सीरीज के निर्माता डॉ. सुखतेज साहनी ने सीरीज के रिलीज़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीरीज के 8 एपिसोड है और इसका पहला एपिसोड 7 सितम्बर 2025 को केवल हसरत रिकॉर्ड्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगा।
“Inquiry” क्यों ? पर पूछे गए सवाल पर जबाब देते हुए उन्होंने बताया कि यह सिर्फ़ मनोरंजन नहीं है, बल्कि समाज में नशे की समस्या पर बातचीत शुरू करने और जागरूकता फैलाने का प्रयास है। रोमांचक कहानी के साथ यह सीरीज़ दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पंजाब सरकार ने प्रदेश भर में चलाए जा रहे "युद्ध नशियाँ विरुद्ध" अभियान चला रखा है, उसके लिए सबको आगे आकर राज्य सरकार का सहयोग करना चाहिए। नशे की काली दुनिया की सच्चाई और समाप्त हो रही युवा जवानी पर गंभीरता से सामने लाना होगा और इसको जड़ से खदेड़ने के लिए एकजुट होना होगा।
अधिक जानकारी के लिए
98778-30935
No comments:
Post a Comment