Latest News

गांव अटावा के पॉलीक्लीनिक डिसपेंसरी की रिपेयर का काम करवाया शुरू

चंडीगढ़:-- गांव अटावा के पॉलीक्लीनिक डिसपेंसरी की रिपेयर का काम शुरू करवाया गया 
नगर निगम के सीनियर डिप्टी जसबीर सिंह बंटी ने गांव अटावा की बहुउद्देशीय परिसर /  गवर्नमेंट पॉलीक्लीनिक डिस्पेंसरी के डॉक्टर तुषार धीर के साथ मिलकर स्पेशल रिपेयर का काम  शुरू करवाया। 

डॉक्टर तुषार ने बताया कि लगभग 1 साल से गांव अटावा में डिस्पेंसरी चल रही है। मगर बिल्डिंग की खस्ता हालत होने के कारण बहुत सी दिक्कत आ रही थी। जोकि सीनियर डिप्टी मेयर व एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने गांव वालों के साथ मिलकर आज स्पेशल रिपेयर के  काम की शुरुआत की। रिपेयर वर्क के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से 25 लाख रुपए दिए गए हैं, ताकि डिस्पेंसरी में आने वाले मरीज का अच्छे से इलाज हो सके और आने वाले मरीजों को कोई दिक्कत ना आए। पार्षद ने बताया कि गांव अटावा में 10 साल पहले डिस्पेंसरी चलती थी, जोकि बंद हो गई थी। तो इसकी पुनः से शुरुआत को लेकर हमने एडवाइजर साहब के पास मुद्दा उठाया था। सलाहकार महोदय की सहमति से पिछले साल डिस्पेंसरी शुरू हो गई थी। जिसकी अब 25 लाख रुपए में रिपेयर की जाएगी। इस काम में डिस्पेंसरी की सभी छतें और बाथरूम, पब्लिक हेल्थ का काम सभी मेजर रिपेयर की जाएगी। मार्केट के प्रधान बहादुर सिंह ने बताया कि जब से डिस्पेंसरी खुली है, गांव के लोगों को बहुत फायदा हो रहा है। डॉक्टर साहिब सबका अच्छे से इलाज करते हैं एवं यहां पर टेस्ट भी किए जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates